✍️जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

🟥बस्ती 27 जून 26 जून को प्रदुमन सिंह शिक्षण परीक्षण संस्थान फार्मेसी कॉलेज संसारपुर फुटहिया थाना नगर बस्ती में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा के दौरान परीक्षा प्राचार्य डॉ निलेश कुमार द्वारा सूचित किया कि एक परीक्षार्थी के उत्तर पुस्तिका और प्रवेश पत्र पर हुए हस्ताक्षर का मिलान करने पर दोनों में अंतर लग रहा है और संदेह है पैदा कर रहा है कि यह किसी दूसरे का स्थान पर परीक्षा दे रहा है |

इस बाबत जब थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद द्वारा कड़ाई से पूछा गया तो उसने अपना नाम अजीत कुमार पुत्र शिव जतन निवासी रहुई थाना रहुई जिला नालंदा बिहार बताया गया और उसने बताया की वह अविनाश पुत्र सुदामा प्रसाद निवासी बरसीपार मिश्र टोला चकरवा बहोरदास जिला देवरिया उत्तर प्रदेश के स्थान पर परीक्षा देने आया था | पूछताछ में उसने बताया कि वह लालच में आकर अविनाश के कहने पर उसके स्थान पर परीक्षा देने आया था |
जांच के दौरान उसके पास एक प्रवेश पत्र की छाया प्रति,आधार कार्ड की छाया प्रति, हाईस्कूल तथा इंटर की मार्कशीट की छाया प्रति बरामद हुयी |
अभियुक्त के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया |