🟥बस्ती 23 नवंबर 23.
परिक्षेत्रीय कार्यालय जनपद बस्ती में 20 लाख 23 हजार रूपये का चालान यातायात माह नवम्बर 23 में 22 नवंबर से 23 तक कुल 24 घण्टें में पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर.के.भारद्वाज के निर्देश के क्रम में वाहन चेंकिग अभियान के अन्तर्गत

परिक्षेत्र. के जनपदों द्वारा कुल 1268 दोपहिया वाहनों व 276 चार पहिया वाहनों का चालान हुआ |मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 20 लाख 23 हजार रूपया शमन शुल्क किया गया।

परिक्षेत्र के जनपद बस्ती द्वारा कुल 1627 दो पहिया एवं 547 चार पहिया वाहनों को चेक किया गया । कुल 412 दो पहिया वाहनों का बिना हेलमेट तथा 180 दो पहिया वाहनों का तीन सवारी में चालान किया गया। चार पहिया वाहनों में 110 वाहन बिना सीट बेल्ट 07 वाहन काली फिल्म 12 वाहन अवैध हूटर व 15 वाहन

नाम पट्टिका लगी होने, आठ वाहनों के चालक के नशे में होने, 24 वाहनों पर हाई सिक्योरिटी न होने के कारण चालान किया गया तथा 02 वाहनों को सीज किया गया तथा अन्य अधिनियमों के तहत 153 वाहनों का चालान किया गया। बस्ती पुलिस द्वारा कुल उपरोक्त 02 पहिया व 04 पहिया वाहनों का चालान कर कुल 9लाख 44 हजार 500 रूपये का शमन शुल्क किया गया

इसी प्रकार जनपद संतकबीरनगर द्वारा द्वारा कुल 654 दो पहिया एवं 336 चार पहिया वाहनों को चेक किया गया । कुल 251 दो पहिया वाहनों का बिना हेलमेट तथा 46 दो पहिया वाहनों का तीन सवारी में चालान किया गया। चार पहिया वाहनों में 37 वाहन बिना सीट बेल्ट 04 वाहन काली फिल्म व 11 वाहन नाम पट्टिका लगी होने, 02 वाहनों के चालक के नशे में होने, 12 वाहनों पर हाई सिक्योरिटी न होने के कारण चालान किया गया ।

संतकबीरनगर पुलिस द्वारा कुल उपरोक्त 02 पहिया व 04 पहिया वाहनों का चालान कर कुल 4 लाख 19 हजार रूपये का शमन शुल्क किया गया
इसी प्रकार सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कुल 1247 दो पहिया एवं 426 चार पहिया वाहनों को चेक किया गया । कुल 365 दो पहिया वाहनों का बिना हेलमेट तथा 14 दो पहिया वाहनों का तीन सवारी में चालान किया गया। चार पहिया वाहनों में 11 वाहन बिना सीट बेल्ट 01 वाहन काली फिल्म व 04 वाहन नाम पट्टिका लगी होने, 02 वाहनों के चालक के नशे में होने, 14 वाहनों पर हाई सिक्योरिटी न होने के कारण चालान किया गया ,

सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कुल उपरोक्त 02 पहिया व 04 पहिया वाहनों का चालान कर कुल 18 लाख 44 हजार 500 रूपये का शमन शुल्क किया गया।