✍️जी पी दुबे
संवाददाता
97210 712 75

🟥बस्ती 8 जून केंद्र सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में हरैया में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और बस्ती के प्रभारी राकेश सचान |

उन्होंने जनता के बीच में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि माननीय मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय के संकल्प के साथ सर्व समाज के विकास के लिए अनेक काम किए हैं |
उन्होंने कहा कि सर्वजन के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं जिसका लाभ बगैर किसी भेदभाव के सभी को दिया जा रहा है और दिया जाएगा |
कार्यक्रम में उन्होंने आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और आवास के लाभार्थियों को आवास की चाबी अपने हाथों से वितरित किया |
एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 2024 में हम हम उत्तर प्रदेश के लोकसभा के सभी 80 सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे |
कार्यक्रम के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने प्रभारी मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, प्रभारी मंत्री ने तत्काल संबंधित अधिकारी को उस महिला का नाम नोट कर उसके समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया |
इस मौके पर सांसद हरीश द्विवेदी, हर्रैया बीजेपी विधायक अजय सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाबचंद वीडीयो सुशील कुमार पांडे, क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रही |