✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🔴रुद्रपुर देवरिया
गुरुवार को जिला मुख्यालय पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सुरेश तिवारी ने अपना नामांकन दाखिल किया और मीडिया के बीच जीत का दावा किया। बरहज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रहे, रुद्रपुर के बसपा उम्मीदवार सुरेश तिवारी ने कहा है कि राजनीति में आने का मकसद समाज की सेवा करना है और उनको हर तरह की सुविधा प्रदान करना है चाहे वह अपने बल पर हो सके या पद पर रहकर सरकार की योजनाओं के द्वारा हो सके उनको लाभ दिलाना हमारा पहला लक्ष्य हैं। श्री तिवारी ने कहा है कि रुद्रपुर क्षेत्र हमारी कर्म स्थली है और यहां के लोगों का मुझे हमेशा प्यार मिला है और इस बार भी हमको आशीर्वाद मिलने जा रहा है । श्री तिवारी ने कहा कि बसपा मुखिया ने जो हमारे ऊपर जो विश्वास जताया है उस विश्वास को हम पूरा करते हुए खरा उतरूंगा। और रुद्रपुर से जीतकर विधानसभा में जाऊंगा।
पर्चा दाखिला के दौरान बसपा के जिला अध्यक्ष अजय कुमार जिला सचिव उपेंद्र मास्टर, राम दरस कुशवाहा, के पी सिंह, राम मिलन यादव, कामेश्वर पांडे, समेत बड़ी संख्या में बसपा के कार्यकर्ता शामिल है।