*भाजपा सरकार के नीतियों से आजिज आ चुकी हैं जनता*

*बसपा के संभावित उम्मीदवार महेश वर्मा से हुई रणनीति पर विचार*

✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟥प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया। बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक आज सम्पन्न हुआ जिसमें निकाय चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओ के बीच तैयारियो की चर्चा की गयी साथ ही पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।निकाय चुनाव में जीत सुनिश्चित करने की कार्यकर्ताओ से आह्वान किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंडल जोन इंचार्ज हरि प्रकाश निषाद ने कहा कि निकाय चुनाव में बसपा की भूमिका इस बार महत्वपूर्ण होगी भाजपा सरकार की नीतियों से जनता आजिज आ चुकी हैं महंगाई बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं बसपा ही समस्याओं का निदान कर सकती हैं। पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयारियो में अभी से लगने की जरूरत हैं। जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार देवरिया जोन इंचार्ज ओम प्रकाश गौतम, राम दरस कुशवाहा इंजीनियर अंबरीष कुमार, अजय कुमार बालचंद्र राही ने भी बैठक को सम्बोधित किया। साथ ही पन्ने लाल सोनकर अजीत पांडे सत्तार शेख, अजय कुमार, उपेंद्र मास्टर , बसपा के अध्यक्ष पद के भावी प्रत्यासी महेश वर्मा नंदू कुमार ,राम उग्रह पाल, प्रभुनाथ कसेरा, रामजतन प्रसाद, अभिषेक सोनकर, इंद्रदेव अंबेडकर, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।