*सोमवार की रात कुछ लोगो के गुंडागर्दी के बाद भड़क गये व्यापारी*

*मंडी मालकिन के नवीन मंडी निर्माण में रास्ते को लेकर उपजा विवाद*

*प्रशासन की लेटलतीफी के चलते बुधवार को भी चल सकता हैं धरना बंद रहेगी मंडी।*

🔴रुद्रपुर देवरिया।

नगर के सब्जी मंडी के थोक व फुटकर दुकानदारों ने सोमवार की रात मंडी में कुछ लोगो द्वारा दुकानदारों गली गलौज के उत्पात मचाने के बाद उग्र हो गये और मंगलवार को दुकानें बंद कर दिन भर धरना दिया। दिन भर सब्जी मंडी बंद रहने के कारण दूर दराज से आये ग्राहकों को साग सब्जी के खरीददारी के लिए दर- दर भटकना पड़ा। लेकिन देर शाम तक प्रशासन ने सैकड़ो व्यापारियों की सुधि लेना उचित नही समझा जिससे व्यापारियों का आंदोलन बुधवार को भी चलेगा। व्यापरियो के तहरीर पर कोई कार्यवाही नही हुई हैं। स्थानीय दुकानदारों का आरोप हैं कुछ लोग सोमवार की रात बाजार में आकर दुकानदारों को गाली गलौज देते हुए मारपीट किया है नामजद तहरीर देने के वावजूद कार्यवाही नही हुई हैं। दुकानदारों ने कहा कि दुकानदार पन्नी और टीन सेड डालकर अपनी दुकानें करते थे दो सप्ताह पूर्व मंडी मालकिन द्वारा हम दुकानदारों को मंडी में और सुबिधा दिलाने का आश्वासन दिया गया, कि चारो तरफ दस फिट का रास्ता देकर टीन शेड डालकर दिया जाएगा और एक पैसा भी किसी से नही लिया जाएगा इसी शर्त पर दुकान खाली करने के बाद मालकिन द्वारा पक्का निर्माण कराया जाने लगा तथा स्थाई रूप से बसे हुये दुकानदारों का रास्ता भी अवरुद्ध कर दिया गया दुकानदारों से दुकान देने की एवज में पैसे की मांग की जा रही हैं अतः व्यापारियों को पूर्व की तरह अस्थाई रूप से पन्नी व टीन सेड में रहने दिया जाय जिससे सैकड़ो परिवार प्रभावित न हो। धरना देने वालो में सुधांशु मौली ओझा, लल्लन गुप्ता श्याम जायसवाल सुरेश चंद मद्धेशिया, प्रदीप निगम, अब्दुल गनी, रामलखन मद्धेशिया,अमजद अली,वृजेश,मेराज आलम,फैय्याज,सूरज मद्धेशिया,रसीद रायनी, शेरू सोनकर,युगल किशोर मौर्य,छेदी,मीना देवी, मंजू देवी, रीना देवी,अजय, इदरीश,कयामुद्दीन,नियाज,सरफराज समेत लगभग डेढ़ सौ की संख्या में लोग शामिल रहे। सब्जी मंडी मालकिन कादम्बरी सिंह का कहना है कि सब्जी मंडी का निर्माण करा रही हु जिसे कुछ लोगो द्वारा अनावश्यक रूप से रोका जा रहा हैं। जबकि यह भूमि पुश्तैनी हैं।