🔴बलिया / अखिल भारतीय विद्यालय विद्यार्थी महासंघ बलिया जिला कार्यकारिणी के द्वारा 15 मई को बलिया के परिषदीय विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों में पुस्तकों का वितरण किया गया यह कार्यक्रम बलिया की जिला अध्यक्ष गायत्री जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यालय विद्यार्थी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सौरव सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के विषय में बात करते हुए जिला अध्यक्ष बलिया गायत्री जी ने बताया कि महासंघ की ओर से बलिया में यह दूसरी बार है जब बच्चों में पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है एवं आने वाले समय में भी महासंघ लगातार जरूरतमंद छात्रों के कल्याण हेतु कार्य करता रहेगा हर स्थिति में छात्रों के साथ खड़ा रहेगा। अखिल भारतीय विद्यालय विद्यार्थी महासंघ एक non-registered छात्र संगठन है जो कि निरंतर छात्र कल्याण हेतु कार्यकर्ता जा रहा है इस संगठन की स्थापना वाराणसी के एक छात्र सचिन सिंह ने अपने कुछ साथियों के साथ की थी एवं आज इस संगठन में 7 हजार से अधिक सदस्य हैं और यह संगठन भारत के 3 राज्यों में विकसित है, बीते 19 अप्रैल को अखिल भारतीय विद्यालय विद्यार्थी महासंघ ने अपना पहला स्थापना दिवस मनाया था जिस मौके पर वाराणसी सहित अनेक स्थानों पर जरूरतमंदों का सहायता किया गया था एवं छात्रों को शिक्षित बनाने के लिए संदेश दिया गया था।