मथुरा
🔴रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

बलदेव कैलाश मार्ग हुआ बदहाल क्षेत्रीय जनता में आक्रोश

क्षेत्रीय जनता के साथ साथ हजारों श्रद्धालुओं,आमजन का है आना जाना

🔴मथुरा बलदेव -बलदेव कैलाश मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त है, जिससे रोजाना आने जाने बाले हजारों श्रद्धालुओं और क्षेत्रीय जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। भाकियु भानु के डॉक्टर रमेश सिकरवार एवं प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर कहा कि उनके संगठन ने क़ई बार ज्ञापन देकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इस सड़क की मरम्मत के लिए कहा है, लेकिन विभाग का रवैया लापरवाह है। बलवीर सिंह तोमर, सौनवीर सिंह तोमर, हरिपाल परिहार, सत्यवीर सिंह निवासी मंगना नंदो उपाध्याय आदि ने कहा कि बलदेव, छिबरऊ, आँगई, जादोपुर गढ़सौली, बरौली,मगना, आकोश के तमाम गांवों सहित नेरा, सेहत होकर कैलाश एवं आगरा को जोड़ने बाली इस महत्वपूर्ण सड़क की स्थिति लंबे समय से खराब है। सड़क पर चलने पर पता ही नहीं चलता कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा हैं। इस सड़क की स्थिति इतनी दहनीय है कि राहगीर आये दिन चोटिप होते रहते हैं, गड्ढा मुक्त सड़कें कैलाश बलदेव मार्ग उसकी पोल खोलने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की अनदेखी बड़े आंदोलन का रूप ले सकती है। जगदीश रावत, जयपाल सिंह चौधरी, विक्रम सिंह चौधरी, जगमोहन सिंह सोलंकी, पूरन सिंह मुखिया, नेत्रपाल सिंह सिकरवार, रीतराम सिंह ठाकुर, रामफल सिंह सूबेदार, गिर्राज सिंह फौजदार, डॉ राधेलाल सिकरवार, रामगोपाल फौजी आदि क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है कि पीडब्ल्यूडी अधिकारी जल्द से जल्द रोड की मरम्मत करायें, अन्यथा क्षेत्रीय जनता अधिकारियों का घेराब करेगी।