मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादवमथुरा – भारतीय किसान यूनियन भानु की एक बैठक बलदेव कट, यमुनाएक्सप्रेस के अंडरपास में जलभराव और किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कैम्प कार्यालय गढ़सौली में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि यमुनाएक्सप्रेस से बलदेव के स्थानीय किसानों को कोई लाभ नहीं हुआ है बल्कि अंडर पास में जलभराव और सर्विस रोड की कीचड़ के कारण किसानों के लिए यमुनाएक्सप्रेस के दूसरी तरफ खेती करना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि यमुनाएक्सप्रेस पर बलदेव कट न बनाकर सरकार लाखों श्रद्धालुओं की भावनाओं की अनदेखी कर रही है क्योंकि बलदेव धार्मिक स्थल है। उन्होंने कहा कि बलदेव कट बनने से महावन तहसील का विकास तेजी से होगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने कहा कि जब यमुनाएक्सप्रेस बना था उस समय किसानों को सरकार ने बड़े बड़े सब्जबाग दिखाये थे। लेकिन सरकार ने न तो सर्विस रोड बनबाये हैं और न अंडर पास के जलभराव की समस्याओं से किसानों को मुक्ति दिलायी है। जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने कहा कि डीजल के आसमान छुते रेट के कारण किसान खेती से पलायन करने को मजबूर हैं। खेती किसानी घाटे का सौदा बन गयी है जिसके कारण किसानों की नई पीढ़ी खेती की बजाय फैक्ट्रियों में मजदूरी को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की दोगुनी आमंदनी सिर्फ एक छलाबा है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रहा है।ऐसा लगता है कि मथुरा में कृषि विभाग है भी कि नहीं ? कृषि विभाग की कुम्भकर्णी नींद के कारण किसानों का जमकर शोषण किया जा रहा है। जनपद में यूरिया की भारी किल्लत है, जनपद में कंही भी जिप्सम उपलब्ध नहीं है जबकि महावन तहसील में खारे और तेलीय पानी के कारण जमीन ऊसर हो रही है। बैठक में यूनियन बैंक भरतिया के मैनेजर की कार्यप्रणाली को लेकर किसानों में भारी नाराजगी देखी गई, किसानों ने एक स्वर में बैंक मैनेजर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 अगस्त को होने बाली मासिक पँचायत खानपुर चौराहे पर होगी। बैठक में राष्ट्रीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान, बिल्ला सिंह सिकरवार, जगदीश रावत, श्यामपाल सिंह (रि इंस्पेक्टर) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राना, जगदीश शर्मा, रीतराम ठाकुर, रामगोपाल फौजी, कुंतिभोज रावत, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, डॉ अशोक सिकरवार, एनसीआर अध्यक्ष रामेश्वर सिकरवार, बिक्रम सिंह चौधरी, डॉ राधेलाल, रामेश्वरम शर्मा, भोला सिकरवार, अंकित तेहरिया, राजकुमार, प्रकाश तोमर, एम एल शर्मा, रंजीत सिंह तोमर, पप्पू तोमर, वेदप्रकाश तोमर, उमा तोमर, बलवीर सिंह, गुड्डा मास्टर, खडग सिंह चौधरी, अमरीश बाबा, पोपा मुकदम, देवेंद्र सिंह, धर्मवीर भरंगर,दीपक तोमर, सौनवीर तोमर,
अध्यक्षता वेदो पँडितजी ने की। संचालन प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने किया।