✍️जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

*-बोर्ड परीक्षा दे रहे राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल बिथरी चैनपुर विधानसभा से 2017 में बने थे भाजपा से विधायक!*

🔻एक कहावत है कि पढने लिखने की कोई उम्र नहीं होती है इसी को चरितार्थ करते हुए बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं पूर्व विधायक पप्पू भरतौल। जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है। दूसरी पाली में जब वह परीक्षा देकर बाहर निकले तभी लोगों की नजर उनकी तरफ गई उन्हें देखते ही सभी लोग हैरत में पड़ गए।
आगे जानकारी में बता दें कि राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल बिथरी चैनपुर विधानसभा से 2017 में भाजपा विधायक बने थे।
लेकिन 2022 में भाजपा द्वारा टिकिट नहीं मिलने के कारण वह इस बार चुनाव नहीं लडे थे। इस कारण से उन्होंने समय का सदुपयोग करते हुए अपनी पढाई पूरी करने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार विधायक पप्पू भरतौल इंटर मीडिएट पास नहीं थे। इसलिए उन्होंने इंटरमीडिएट पास करने का निर्णय लिया। इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के लिए उन्होंने इंटरमीडिएट का फार्म भरा था।
गुरूवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रारम्भ हुई थी। गुरूवार को ही इंटरमीडिएट का हिन्दी की परीक्षा देकर जब वह वापस निकले तब लोगों की नजर गई इसके बाद मीडिया की भी नजर गई।
बोर्ड परीक्षा दे रहे पूर्व विधायक के इस निर्णय की चारों को तारीफ हो रही है। वह सिद्ध कर रहे हैं कि पढने की कोई उम्र नहीं होती है। इस समय भाजपा से बिथरी चैनपुर सीट से डा राघवेंद्र शर्मा विधायक हैं।