✍️उमानाथ यादव।

🟥रायबरेली– इस बार विगत वर्षों की भांति विजयदशमी पर कुंवार के महीने में मनाया जाता है लेकिन इस बार भोर सुबह से ही बरसात होने के कारण जिले भर में लगने वाले मेले में व्यवधान पड़ गया जिससे मेला मैदानों में पानी भर गया और सुबह से ही रुक रुक कर देर रात तक एवं दूसरे दिन तक बारिश होती रही जिससे विजयदशमी पर लगने वाले मेले का आयोजन नहीं किया जा सका और किसी तरह से दिन के मेले में रामलीला का मंचन एवं रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता क्योंकि आपको बताते चलें कि मौसम विभाग द्वारा पूर्व अनुमान बताया गया कि यह बारिश एक हफ्ते तक होती रहेगी जिसे कारण रावण का पुतला भी कई दिनों पहले तैयार कर खड़ा कर दिया गया था जिससे बारिश के कारण देख गया जिसको पॉलीथिन से जलाया गया और एनटीपीसी ऊंचाहार में भी विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया और मेले का आयोजन भी किया गया जबकि आज बृहस्पतिवार को डलमऊ क्षेत्र के मोहल्ला 84 में मेले का आयोजन किया गया लेकिन फिर भी बारिश की शंका बनी रहे जिसके कारण कम संख्या में दुकानदार और ग्रामीण मेला देखने पहुंचे जिले के रायबरेली शहर के अलावा ऊंचाहार सलोन लालगंज बछरावां शिवगढ़ महाराजगंज डीह परशदेपुर जायस गदागंज सरेनी सहित विभिन्न स्थानों पर विजयदशमी के पर्व पर मेले का आयोजन नहीं किया जा सका क्योंकि मेले के स्थान पर भारी संख्या में बरसात होने के कारण जलभराव की स्थिति बनी रहे और दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें लेकर सुबह से ही मेला के स्थानों पर पहुंच गए लेकिन जैसे-जैसे दिन की सुईB दिन तकनीको हो रहा था वैसे वैसे बारिश तेज होती चली गई जिससे दुकानदारों में मायूसी के बादल चाहने लगे और अपनी अपनी दुकान लेकर वापस अपने घरों की ओर लौट आए और जबकि मेला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से मेले की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी देखने को मिली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के आला अफसरों के अलावा उपजिलाधिकारी डलमऊ आसाराम वर्मा तहसीलदार डलमऊ उमेश चंद्र डलमऊ क्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी चौकी इंचार्ज मुराई बाग मान सिंह यादव नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ समाजसेवी जेपी सिंह राजेंद्र वैश्य युवा समाजसेवी एवं पत्रकार उमा नाथ यादव वरिष्ठ पत्रकार मेराज अली अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष डलमऊ रामगोपाल वैश्य वरिष्ठ कवि प्रदीप श्रीवास्तव समाजवादी पार्टी के प्रांतीय नेता राजेश चंद्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर उपस्थित थे