✍️नरेश सैनी

⭕मथुरा – अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के सहयोग से जारी अनुसूचित जाति के ज्ञान सिंह पुत्र सोहनलाल निवासी पिलहौरा मथुरा निवासी के परिवार एवं छोटे-छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे थाना क्षेत्र में जातीय मानसिकता से ओतप्रोत काम करने वाले दरोगा देवेंद्र कुमार एवं दोषी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग को लेकर जारी रहा धरने के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग महानगर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमेश सैनी ने प्रदेश एवं जनपद मथुरा में गरीबों मजदूरों शोषित और पीड़ितों के प्रति पुलिस के जातीय पूर्वाग्रह से ओतप्रोत होकर जबरन राजीनामा कराने एवं मुकदमा ना निकले जैसी घटनाओं पर असंतोष व्यक्त कर निंदा की पीड़ित की पत्नी पुष्पा देवी ने कहा थाना क्षेत्र में तैनात जातीय मानसिकता के हलका इंचार्ज देवेंद्र कुमार ने जिस प्रकार मेरा अपमान कर अभियुक्तों का साथ दिया है उसके खिलाफ में अपने बच्चों को लेकर हर हालत में खुले आसमान के नीचे अपने प्राण त्याग दूंगी और कार्यवाही कराकर ही दम लूंगी ।
इस मौके पर समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने हलका इंचार्ज थाना जैत में तैनात देवेंद्र कुमार की हठधर्मिता एवं अपराधियों के साथ दबंगों के साथ जिन पर गंभीर मुकदमे लगे हैं के साथ सांठगांठ की निंदा करते हुए कहा कि 2 दिन हो गए पुलिस ने अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया धरना तब तक जारी रहेगा जब तक मुकदमा नहीं लिखा जाएगा और दोषी लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी । अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन ज्ञान सिंह, पुष्पा देवी , भूपेंद्र कुमार, राजेश कुमार, आकाश कुमार , रमेश सैनी महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ बृजलाल कामरेड, लोकेश कुमार राही, राज गब्बर सिंह , सुधीर कुमार, रामदयाल, साहब सिंह, अंकित सागर , संजय बीडीसी, राहुल कुमार, आकाश कुमार , विवेक कुमार एडवोकेट , अरविंद कुमार एडवोकेट, रवी कुमार एडवोकेट, प्रवीण भास्कर एडवोकेट , अनिकेत सिंह ने धरना स्थल पर आकर पीड़ित परिवार का समर्थन कर मुकदमा लिखाने में हो रही देरी पर असंतोष व्यक्त किया और पीड़ित का हर संभव साथ देने का संकल्प लिया।