बाबा कंकणेश्वर नाथ परिसर शुरू हुआ नव दिवसीय गायत्री महायज्ञ व श्रीराम कथा

🟥पौली संतकबीरनगर
ऐतिहासिक राम जानकी मार्ग पौली स्थित बाबा कंकणेश्वर नाथ मंदिर पर रामचरित मानस समिति द्वारा आयोजित गायत्री महायज्ञ व श्री राम कथा के लिए शनीवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हो गई।कलश यात्रा में 11:00 बजे निकाली गई। इसमें कुंवारी कन्याएं अपने सर पर 108 कलश सर पर रख कर मंदिर प्रांगण से निकलकर पौली, गौवापार,अमौली, महुरईया, होते हुए कुआनो नदी के दौलत पुर घाट पहुची । जहा यज्ञाचार्य ने कार्यक्रम के यजमान द्वारा जेल देवता वरुण देव कटा वैदिक मंत्रों से पूजन-अर्चन कराया ।पुनः कलश यात्रा गाजे-बाजे एवं भक्ति गीतों के साथ मंदिर परिसर पहुची।मंदिर पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद हवन-पूजन एवं यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम के प्रवर्तक ने बताया कि अवधधाम व बृन्दावन से पधारे मानस विदुषी गौरांगी गौरी देवी व मानस मर्मज्ञ आलोका नन्द द्वारा भगवान श्री राम की अमृतमयी कथा होगी और कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन होगा। रात्रि में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। बुधवार से दिन में वृंदावन से आने वाले कलाकारों द्वारा रासलीला दिखाया जाएगा। इस मौके पर यज्ञाचार्य मुरलीधर द्विवेदी, परमात्मा तिवारी, रामयग तिवारी रामअधीन पांडेय, चंद्रप्रकाश तिवारी, लाल साहब सिंह, सुमंत राव, लाल जी राव, ध्रुव सिंह सोनू तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

🟥अभिनाश जायसवाल 9918214226