🔴वाराणसी । काशी कविता मंच वाराणसी के पटल से तैयार की गई पुस्तक *बनारस पहचान संस्कृत कीँ *पुस्तक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी डॉक्टर राकेश सिंह को सप्रेम पूर्वक भेट की गई। इस अवसर पर विकास क्षेत्र बड़ागाँव के खंड शिक्षा अधिकारी क्षमाशंकर पाण्डेय जी, जितेंद्र कुमार पाण्डेय , संतोष कुमार सिंह , वीरेंद्र प्रताप सिंह, उमाकांत प्रसाद शर्मा ,धर्मेंद्र सिंह, चंद्रकांत त्रिपाठी हरिश्चंद्र यादव ,जाहिद इकराम मैनुद्दीन, आनंद, धर्मपाल बीआरसी के सदस्य हौसला प्रसाद ,संतोष कुमार, धर्मेंद्र सिंह ,विकास तिवारी आदि उपस्थित रहे। इस पुस्तक की लेखिका सुनीता जौहरी जी ने काशी की , सभ्यता, संस्कृति के विषय में विस्तृत वर्णन किया है।
सभी ने इस पुस्तक की काफी सराहना की है। पटल संयोजक काशी कविता मंच वाराणसी की मिथिलेश कुमार सिंह का मानना है कि यह पुस्तक काशी की संस्कृति की ज्ञान कराने के लिए बच्चों तथा अन्य को अत्यंत लाभकारी है। और आने वाले भविष्य में अन्य पुस्तकें भी !तैयार की जाएंगी जो सभी के लिए प्रेषित की जायेगी।