✍️ उमानाथ यादव 3अगस्त2022

🔴रायबरेली– जनपद के डलमऊ तहसील अंतर्गत मोहल्ला 84 में नाग पंचमी पर्व के अवसर पर दंगल का आयोजन किया गया जिसमें बनारस से आए रामाशीष और महोबा से आए प्रमोद कुमार के बीच कांटे का मुकाबला कुश्ती देखने को मिली जिसमें रोमांचक आकर्षण का केंद्र राम आशीष और प्रमोद कुमार के बीच की कुश्ती रही जिसमें फाइनल में बनारस के रामाशीष ने आखिरी में कुश्ती जीतकर दंगल केसरी बने और महोबा के प्रमोद कुमार को पराजित किया तथा यह दंगल विगत कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय पहलवानों के अलावा कई जनपदों के पहलवान दंगल में हिस्सा लिया कार्यक्रम के आयोजक वीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि इस बार भी कई जिले के पहलवानों को बुलाया गया था तथा दूसरी कुश्ती नरेना से आई पहलवान ने कुश्ती जीता तथा कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि दंगल केसरी बने पहलवान राम आशीष को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम का संचालन अरुण यादव ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ गिरजा शंकर त्रिपाठी संजय श्रीवास्तव कृष्णकांत यादव सरयू प्रसाद सोनकर राजेंद्र वैश्य अध्यक्ष व्यापार मंडल डलमऊ घनश्याम जायसवाल मोहम्मद नईम अमर बहादुर यादव मोहम्मद इरफान राकेश त्रिपाठी गुड्डू जायसवाल अमरेश श्रीवास्तव वरिष्ठ कवि प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य तमाम लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे