🟥वकील अहमद सिद्दीकी

🟠बस्ती,बनकटी….. मंलवार को बनकटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता ई०अरविंद पाल ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसिक रोग को आप लोग हल्के में न ले।यदि आपके अंदर ये लक्षण जैसे बेचैनी,आत्मविश्वास की कमी,बड़बडाना, क्षमता से अधिक बड़ी-बड़ी बातें करना, भूत, प्रेत ,देवी-देवताओं जिन्न आदि छाया का भ्रम होना, नशीले पदार्थों का सेवन करना, बौद्धिक क्षमता की कमी, व्यक्तिगत एवं सामाजिक क्रियाकलापों पर ध्यान देने में असमर्थ, हिंसक एवं उग्र व्यवहार, आदि लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ० ए० के० दुबे ने बताया कि छोटी से छोटी मानसिक समस्या आपके पूरे जीवन को अंधकारमय कर सकती है।इससे अपने आपको सुरक्षित रखें।और छोटी-छोटी समस्याओं को बढ़ने ना दें ।और अपने डॉ० से तुरंत परामर्श ले। उन्होंने बताया कि मानसिक रोग के लक्षण नींद न आना, अधिक नींद आना, बीच-बीच में नींद का टूटना,तनाव उलझन,घबराहट, बेचैनी चिड़चिड़ापन महसूस करना, जीवन के प्रति निराश रहना, अपने आप को असमर्थ महसूस करना, बिना वजह हंसना आदि लक्षण दिखाई देते हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

इस शिविर मे लगभग 350 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 46 मरीजो को देखकर दवा वितरित किया गया।इस शिविर मे टी०वी०रोग विभाग,कुष्ट विभाग, जनित रोग नियन्त्रण विभाग,आदि विभाग के स्टाल लगे रहे।
इस अवसर पर चिकित्साप्रभारी डा० राजेश कुमार,ई०अरविन्द पाल, डां०ए०के०दूबे (मनोरोग विशेषज्ञ),डा०राकेश कुमार (मनोरोग समाजिक कार्यकर्ता), नीलम शुक्ला (मानसिक रोग नर्स), संजय पटेल (मानसिक रोग सहायक),मण्डल अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ला,पीसी पान्डेय,दाउद खान अतुल पाल,अभिमन्यु पाल, बेलाल अहमद,आदि लोग मौजूद रहे।