✍️जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/

🟥 :- उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूॅ क्षेत्र में मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप की गर्मी से लोगो का हाल बेहाल हो गया साथ ही दोपहर 10 बजे के बाद से गर्मी का पारा 44 डिग्री पर पहुंच गया। तेज गर्मी से बचने के लिए लोगो ने मुंह पर दुपट्टा अंगोछा जैसी चीजें लपेटकर गर्मी से बचते दिखाई दिए साथ ही जून माह की शुरुआत होते ही पारा ऊपर की ओर तेजी से बढ़ने लगा है।
प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी अपना प्रकोप जोरो से दिखा रही है
अभी पूरी जून और जुलाई के महीने की तपिश बाकी है
ऐसे तापमान में सबसे ज्यादा असर मजदूर और निर्माणाधीन इलाकों में काम करने वाले खनन उद्योग से जुड़े और दूसरे गरीब तबके पर गर्मी की मार सबसे ज्यादा पड़ती है।
ऐसे में लोग तेज गर्मी से बचने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं।