✍️*जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के कृष्णा लॉन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारों के प्रमुख के तौर पर 20 वर्ष पूर्ण होने पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास उत्तर प्रदेश सरकार जसवंत सिंह सैनी एवं अध्यक्षता डॉ० सोनरूपा विशाल ने की।

सेमिनार प्रारंभ होने से पहले राज्यमंत्री एवं अन्य वक्ताओं द्वारा भारत माता, पं० दीनदयाल उपाध्याय, डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी की सरकारों के प्रमुख के तौर पर 7 अक्टूबर 2021 को 20 वर्ष पूर्ण किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 वर्ष के कार्यकाल में सदैव राष्ट्रहित में अभूतपूर्व निर्णय लेकर भारत की विकास यात्रा को बढ़ाया है। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी के कठिन परिश्रम की ही देन है कि आज वैश्विक परिवेश में भारत का सम्मान बढ़ा है भारत के नवनिर्माण में उनका परिश्रम, दूरदर्शिता ने वैश्विक पटल पर भारत की क्षमता को और अधिक ऊर्जावान बनाया है। भारत के भविष्य की संभावनाओं को पुनः परिभाषित और वर्तमान को बेहद लोकप्रिय बनाया है। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भारत को एक मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास से जोड़कर भारत की विकास यात्रा को प्रारंभ किया है।

वक्ता डॉ राकेश जयसवाल ने कहा नरेंद्र मोदी के दो दशकों के शासन की उपलब्धियां गरीब, मजदूर, किसान, दलित, शोषित, वंचित और अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति तक पहुंची हैं। उनका 20 वर्ष का शासन सदैव निर्विवाद और सर्वव्यापी रहा है। प्रधानमंत्री की कुर्सी 2014 में संभालने के बाद हिंदुस्तान में जो अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं वह नरेंद्र मोदी की कार्यकुशलता का परिणाम है।

वक्ता शैलेंद्र मोहन शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद भारत में युगान्तकारी परिवर्तन किए हैं जिनमें पूरे भारतवर्ष में सभी गांव में शत प्रतिशत विद्युतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में शौचालय। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, कौशल विकास योजना, उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, किसान सम्मान निधि योजना लागू करके भारत की विकास यात्रा को आगे बढ़ाया है।

अध्यक्षता करते हुए डॉ० सोनरूपा विशाल ने कहा मनुष्य का जीवन लेना तो एक मात्र जैविक प्रक्रिया का परिणाम है किंतु उसमें मनुष्यत की भावना का आना, मानव की सेवा करने का संकल्प व्यक्ति के अपने प्रयास और चेतना से आता है। ऐसा ही एक प्रयास हम वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में देख पा रहे हैं जिन्होंने सामान्य परिवार में जन्म लेकर विलक्षण प्रतिभाएं हासिल की हैं। जिनके बल पर न केवल भारत बल्कि वैश्विक जनसमुदाय लाभान्वित हो रहा है।

कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री पं० शारदाकान्त शर्मा (सीकू भैया) एवं डॉ. अरुण प्रकाश ने आये हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया।

-कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर के दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत वर्षा यादव, चेयरमैन दीपमाला गोयल, पूर्व विधायक सिनोद शाक्य, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, हरप्रसाद सिंह पटेल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश्वर प्रताप सिंह, सचिव संदीप मिश्रा, राहुल गोस्वामी, डॉ.आशीर्वाद, वशिष्ठ बदायूं क्लव के सचिव अक्षत अशेष, अमोल गोयल, प्रमुख सर्राफा व्यवसाई सूर्य प्रकाश वैश्य, राजेश गुप्ता, वीरेंद्र धींगरा, अंकित श्रीवास्तव, सागर रस्तोगी, अश्वनी गोयल, उमाकांत मिश्रा, नवनीत गुप्ता उर्फ शोंटू, सर्वेश गुप्ता, राजीव, धीरेंद्र गुप्ता, मनीष सिंघल, नरेश शंखधार, मयूर गुप्ता, नवनीत प्रताप सिंह, प्रफोसर विशाल दीक्षित, रविन्द्र मोहन सक्सेना, रूपेंद्र सिंह, लांबा जवाहर रस्तोगी, नरेंद्र दुआ, अजय पाल गुप्ता, सतीश चंद्र मिश्रा, सुमित शर्मा, अनूप रस्तोगी, डॉ. सुरजीव गुप्ता, शारदेन्दु पाठक, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख ओमकृष्ण सागर, शिशुपाल शाक्य, दिनेश प्रताप सिंह, शिवम सिंह, अमित पाठक, केसी शाक्य, सदस्य जिला पंचायत उदयवीर दिवाकर, जयपाल सिंह, कौशल शास्त्री, केशव चौहान, हाजी सलीम, अंकित मौर्य, अनुरोध गुप्ता, संदीप चौहान, जितेन्द्र साहू, अमित सिंह, जितेन्द्र सोनकर, अमिता उपाध्याय, रजनी मिश्रा, सीमा राठौर, मोनिका गंगवार, दीपक गुप्ता, आतिफ़ निजामी, समेत सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।