✍️जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

🟥 मुजरिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव की रहने वाली महिला ने 22/12/20 22 को थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया गया था कि उसके साथ बलात्कार एवं उसके पति के साथ दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट की गई थी जिसकी ऑडियो उसने बना ली थी जो वायरल हो रही है।

थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया तो वह मजबूर होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं एवं एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा के पास पेश हुई तब थाना पुलिस ने अधिकारियों के आदेश पर 5-1-2023 मुकदमा पंजीकृत किया जो घटना के 14 दिन बाद मुकदमा पंजीकृत

 

किया मुकदमे के बाद थाना मुजरिया पुलिस ने दूसरा मुकदमा 29-1-023 को मुलजिम पक्ष के तरफ से पीड़ित महिला के देवर के खिलाफ इन्हीं धाराओं में दर्ज कर लिया कारण था हल्के पर तैनात दरोगा पीड़ित पक्ष से दबाव बना कर फैसला करा रहा था जिसे पीड़ित पक्ष ने नहीं माना आर्थिक सांठगांठ के बाद महिला की तहरीर पर पीड़ित पक्ष पर ही मुकदमा लिख दिया गया जो पीड़ित की घटना के 38 दिन बाद मुलजिम पक्ष द्वारा दी गई तहरीर पर पीड़ित के देवर के विरुद्ध भी छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत कर दिया और पुलिस ताबड़तोड़ दबिश देने लगी
जब पीड़ित पक्ष को इसकी जानकारी हुई तो वह आज एसएसपी बदायूं आवास पर मिलने के लिए अपनी व्यथा सुनाने को पहुंचा।