वजीरगंज क्षेत्र के गांव में घूम रहे छुट्टा गोवंशपशु ने 11वीं की छात्रा को दौडा- दौडा कर पटका । छात्रा गंभीर रूप से हुई घायल जिसे अस्पताल में कराया गया भर्ती

✍️*जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

🟥उत्तर प्रदेश का जनपद बदायूँ के थाना वजीरगंज क्षेत्र के अन्तर्गत गांव नदवारी निवासी प्रदीप कुमार की पुत्री उम्र लगभग (15) वर्षीय अनुष्का पाल अपने घर से गांव के बाहर बने मकान का घेर पर गई थी जहां आवारा घूम रहे गौवंश पशु गाय ने अचानक से दौड़ा कर जमीन पर पटकना शुरू कर दिया । तभी छात्रा ने जोरजोर से शोर मचाया शोर की आवाज सुनकर आसपास जा रहे राहगीरों ने बमुश्किल वचाया । परिवार के लोगों को इस घटना की जानकारी हुई तो परिजनों ने घायल छात्रा को निजी डॉक्टर के यहाँ उपचार हेतु भर्ती कराया ।

परिवार वालो का कहना है गांव में 40 से 50 गोवंशीय पशु आवारा घूम रहे है गांव में गौशाला नहीं बनाई गई है ना कोई व्यवस्था की गई है इस तरह की घटना आयदिन होती रहती  है लेकिन इस ओर कोई भी विभागीय अधिकारी ध्यान नही दे रहे है अगर समय रहते लोग नहीं पहुंचते तो बडी घटना हो सकती थी।