✍️जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

🔴जनपद बदायूॅ के अन्तर्गत नगर उझानी बासी निरंतर हो रही बिजली की अघोषित कटौती से तिरस्त हो चुके हैं इतनी प्रंचड उमस भरी गर्मी के मौसम में जहां लोगों को रात हो या दिन कठिनाई के दौर में काटने को मजबूर होना पड़ रहा है वही विजली का सुचारू रूप से न आने का खमियाजा पठनपाठन करने वाले विधार्थियो को भी भुगतान पड़ रहा है नगर बासियों ने विजली की अघोषित कटौती को लेकर बिजली विभाग के आला अधिकारियों को अनेकों बार लिखित एवं मौखिक रूप से अबगत भी करा दिया है परन्तु इन अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंगती अधिकतर नगर बासियों का यह भी कहना है कि इधर उधर की विजली कटौती करके बीआईपी कालोनियों में विजली की सप्लाई दे दी जाती है जिससेे नगर की अन्य कालोनी बासियों को इस उमस भरी भीषण गर्मी के मौसम में अतयंत परेशानी के दौर से गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है

विजली कटौती की इस जटिल समस्या को लेकर उझानी नगर के मोहल्ला अहिरटोला निवासी रवि प्रताप सिंह जिला शोसल मीडिया प्रभारी- भाजपा युवा मोर्चा (बदायूॅ) , के साथ शिवम् सोलंकी, प्रशांत सक्सेना, विनोद, सुरेन्द्र कुमार, राजवीर, अमित कुमार आदि लोगों ने माननीय उर्जा मंत्री को लिखित शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराया है!