✍️विनय कुमार गुप्ता
🟠रुद्रपुर देवरिया।

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान क्षेत्रीय बिधायक जयप्रकाश निषाद ने रुद्रपुर में बाबा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने, हाईटेक बसस्टेशन के निर्माण, किसानों के लिए नवीन कृषि मंडी के निर्माण की मांग उठाई है। पुर्व मंत्री/ क्षेत्रीय

बिधायक ने चर्चा के दौरान रुद्रपुर में स्थित बाबा दुग्धेश्वर मन्दिर एवं सहनकोट के ऐतिहासिक और पुरात्विक महत्व को बताते हुए कहा कि उज्जैन के महाकाल के स्वरूप के रूप से दूसरी काशी के रूप से बाबा स्वंयम्भू दुग्धेश्वर नाथ को जाना जाता है। जहाँ महाशिवरात्रि व सावन के महीने में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है जहा सुबिधाये नही है। इस ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए पर्यटन क्षेत्र के रूप में विस्तारित किया जाय।