🔴लार देवरिया

आज दिनांक 22/07/2022 को न्याय पंचायत रोपन छपरा की मासिक संकुल बैठक का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय खरवनियां नवीन में संपन्न हुआ।बैठक में वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में पर्यवेक्षण कर्ता के रूप में ए०आर०पी० द्वय सूरज कुमार श्रीवास्तव तथा देवेंद्र कुमार की उपस्थिति रही।ए०आर०पी०सूरज श्रीवास्तव ने विद्या प्रवेश कार्यक्रम के बारे मे, ए०आर०पी० देवेंद्र कुमार ने शिक्षक डायरी एवम टी० एल० एम० तथा उपचारात्मक शिक्षण के बारे में जानकारी दी।बैठक में शिक्षक संकुल ईश्वर चन्द्र, आशुतोष कुमार सिंह एवं अनिल कुमार सोनी इन्द्र सेन गुप्ता, आफताब आलम, विजेन्द्र कुमार,प्रमोद कुमार, अंकित सिंह, संदीप सिंह तथा राजेश कुमार आदि की उपस्थिति रही। ईश्वर चन्द्र सर द्वारा गतिविधियों के माध्यम से कैसे कक्षा कक्ष को रोचक बनाया जाए इस पर प्रकाश डाला गया। आशुतोष कुमार सिंह सर के द्वारा पुस्तकालय को क्रियाशील करने एवम उसे उपयोगी बनाने के बारे में शानदार प्रस्तुति दी गई। इन्द्र सेन गुप्ता सरद्वारा TLM निर्माण के संबंध में बेहतरीन प्रस्तुतिकरण दिया गया। अनिल कुमार सोनी के द्वारा बच्चों के रचनात्मक कौशल को विकसित करने के संबंध में जानकारी दी गई। उपस्थित सभी शिक्षक संकुल द्वारा डीसीएफ भरने के पश्चात बैठक के समापन की घोषणा की गई।