🔴वाराणसी चोलापुर: स्थानीय क्षेत्र के गोपपुर स्थित केदार नाथ संस्कृत महाविद्यालय में रविवार को टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं में टेबलेट वितरित किए गए। टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सभा गोपपुर की ग्राम प्रधान श्रीमती उषा लाल गुप्ता एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री सुभाष पटेल रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सरिता पांडेय द्वारा अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग को तकनीकी रूप से दक्ष बनाना सरकार की प्राथमिकता में है। युवा पीढ़ी को सशक्त कर भारत को वैश्विक पटल पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहा है। वहीं प्राचार्य श्रीमती सरिता पांडेय ने कहा की भाजपा सरकार विद्यार्थियों से किए गए वादों को पूरा करने के प्रति दृढ़ संकल्पित है। आधुनिक शिक्षा में यह टेबलेट बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। इसके माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को जानकारी आसानी से हासिल कर संस्कृत के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। कार्यक्रम का संचालन श्री अच्युतानंद पांडेय ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री राजेश पांडेय, श्री मधुसदन चौबे, श्री आलोक कुमार चौबे,श्रीमती मीनाक्षी दूबे,श्री प्रवीण पाण्डेय,राहुल चौबे,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।