🟥अमेठी
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों को विभागीय सूचनाओं व विभागीय गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु आज दिनांक आज दिनांक 21 .10.2023 दिन – शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी राम किशन कश्यप के संयोजकत्व में टैबलेट वितरण व मासिक समीक्षा बैठक का कार्यक्रम बी एम एस

कालेज- तिलोई- अमेठी में मुख्य अतिथि- कृष्ण कुमार सिंह ( मुन्ना सिंह) ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि,व वीरेन्द्र तिवारी- जिलाध्यक्ष,प्रधान संघ- अमेठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया।मुन्ना सिंह ने शिक्षिका शालिनी सिंह व श्रद्धा श्रीवास्तव को टैबलेट देकर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

,खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया इस टैबलेट से विभागीय सूचनाओं का आदान-प्रदान ,प्रशिक्षण ,बैठक ,वह अनेक विभागीय गतिविधियों का क्रियान्वन किया जाएगा।मुन्ना सिंह ने बताया ने कहा अभी तक शिक्षक अपने मोबाइल से विभागीय कार्यों की सूचना, प्रशिक्षण व गतिविधियों का क्रियान्वयन कर रहे थे,

अब विभाग द्वारा उन्हें टैबलेट दिया गया है अब इससे सूचनाओं के आदान-प्रदान में सुगमता रहेगी और सभी प्रशिक्षण व गतिविधियां सुचारू रूप से संपन्न होगी।आप सबको कोई समस्या हो तो हमें बताईये,हम हर सम्भव समस्याओं का निस्तारण कराने का प्रयास करेंगे।धीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ-अमेठी ने बताया टेबलेट से सभी शिक्षकों को सूचनाओं के ससमय आदान- प्रदान में सुगमता रहेगी,और बच्चों को अनेक ऐपों के माध्यम से शिक्षा देने में सहायता मिलेगी।कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह- अध्यक्ष ने किया।टैबलेट वितरण में शुभम मिश्रा,मशरूर अहमद संलग्न रहे।वितरण कार्यक्रम में रमा कान्त मौर्य,सुनील सिंह- अध्यक्ष, पवन मिश्रा यतींद्र मोहन वैश्य- कोषाध्यक्ष, अतुल श्रीवास्तव- मंत्री,अमृता,नदीम अब्बास रिजवी,ए आर पी,बृजेश सिंह,माधवेन्द्र प्रताप सिंह,मो० सईद,अनुराग कुमार, विजय विक्रम,संतोष तिवारी,भारतेंदु सिंह,शीबो,सरोजनी देवी,रमेश सिंह,आदित्य नारायण शुक्ला,अंकित श्रीवास्तव,

पदमावती,निर्मला देवी,आराधना सिंह,जितेंद्र सिंह चौहान, ससेंद्र बहादुर सिंह,आलोक सिंह, आरती सिंह, सरोज सिंह, कीर्ति मिश्रा, बृजेश कुमार सिंह, खुशबू, सुरेश कुमार,विजय सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, दिलीप सिंह,विनोद कुमार, चंदजीत यादव,ललित कुमार मौर्य,गुरू चरन,जेबा एहसान,सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।