🟥जिला प्रतिनिधि डॉ शशि कांत सुमन

🛑मुंगेर। जो हमारे युवा है उनके लिए सुनहरा अवसर है रोजगार प्राप्त करने का। लाखों की संख्या में विभिन्न विभागों के अन्तर्गत आने वाले समय में नियुक्तियां होने जा रही है। अभी हाल में एक लाख सत्तर

 

हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी है। पुनः एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके साथ- साथ पुलिस विभाग में सिपाही एवं दरोगा पद के लिए, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, मद्य निषेद्य सहित विभिन्न विभागों के अन्तर्गत काफी संख्या में नियुक्ति की प्रक्रिया पारदर्शी रूप में शीघ्र आरंभ होगी। बेटियों के रोजगार के लिए काफी सुविधाए सरकार दे

 

रही है। उन्हें रोजगार में एक तिहाई आरक्षण है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने जन संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत बरियारपुर प्रखंड में दो पंचायतों यथा पड़िया पंचायत में मध्य विद्यालय महदेवा एवं विषहरी स्थान बगाली टोला कहरिया पश्चिमी में सभा को संबोधित करते कही। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि बेटे एवं बेटियों को अनिवार्य रूप से शिक्षा ग्रहण के लिए भेजे। शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। इंटर के बाद उच्च शिक्षा के लिए सरकार द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसका लाभ उठाए प्रक्रिया काफी सरल है,

 

जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र मुंगेर में जाकर इसके लिए आवेदन करना है। बेटियों के लिए मात्र एक प्रतिशत ही ब्याज दर है। जिलाधिकारी ने कहा कि बड़े बुजूर्गो का सम्मान करें एवं उनका समुचित भरण पोषण करे। यदि किसी बड़े बुजूर्ग का भरण पोषण उनके बाद के पीढ़ी द्वारा नहीं किया जा हो तो वे अनुमंडल पदाधिकारी समक्ष इसके लिए आवेदन दे सकते है।
जिलाधिकारी ने कहरिया पश्चिमी एवं पड़िया पंचायत में उपस्थित निवासियों से उनकी समस्याओं को सुना एवं पंचायत की अन्य समस्याओं से भी वे रूबरू हुए। कहरिया

 

पश्चिमी पंचायत आमजन से प्राप्त परिवाद पत्र के आलोक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता के संबंध में अंचलाधिकारी को निर्देश दिया। पुस्तकालय के सुविधा के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पुस्तकालय, खेल मैदान की मांग के संबंध में कहा कि इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी। भूमिहीनों का वासगीत पर्चा, आगनबाड़ी भवन निर्माण, जल जमाव एवं अन्य समस्याओं के संबंध में भी कार्रवाई करने की बात कही। कहरिया पंचायत में बैंक की शाखा हेतु प्रयास करने की बात कही गयी। जन वितरण प्रणाली बिक्रेता के द्वारा राशन वितरण में शिकायत पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी को सभी वार्डो में अपनी उपस्थिति में राशन के वितरण कराने का निर्देश दिया गया। राशन कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाने का निर्देश दिया गया। वहीं पड़िया पंचायत में पेंशन, आधार, राशन कार्ड एवं अन्य

 

समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने आधार के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर के आयोजन का निर्देश दिया। साथ ही पेंशन के संबंध में जो समस्याए है उसके संबंध में उन्होंने कहा कि जिला स्तर से पदाधिकारी यहां आयेंगे और इस पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण करेंगे। जन वितरण प्रणाली के विरूद्ध शिकायत के आलोक में दुकान में छापामारी करने एवं जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
वही पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि भूमि विवाद संबंधित शिकायतों के लिए थाना स्तर पर हर शनिवार को बैठक में सुनवाई की जा रही है। डायल 112 के संबंध में उन्होंने कहा कि यह काफी प्रभावी है। मारपीट, महिलाओं से अभद्रता, छेड़खानी, घटना, दुर्गघटना आदि मामलों में जहां आपको पुलिस की सहायता की जरूरत होती है सीधे 112 डायल करे। आगलगी, आपदा, एम्बुलेंस में भी इस नम्बर का उपयोग करे। थाना में अब फोन करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि

 

महिलाओं को थाना में पुरूष पुलिस कर्मी के समक्ष अपनी बात करने में समस्या को देखते हुए हर थाना में महिला पुलिस डेस्क बनाया गया है। जहां वे बेझिक अपनी बात कह सकती है। साईबर क्राईम काफी बढ़ रहा है पढ़े लिखे लोग इसका शिकार बन रहा है। उन्हें सचेत करते हुए कहा कि फोन काॅल के माध्यम से एटीएम पिन, एकाउंट नम्बर, आधार ओटीपी आदि शेयर नहीं करे। गैस सिंलेडर, बिजली विभाग के हवाले से भी उक्त जानकारी मांगे जाने पर उपलब्ध नहीं कराये। ठगी के कई माध्यम है जैसे इनाम जीत गये है झांसा देगे, पैसा दुगूना तिगुना कर देंगे, राह चलते गहनों की सफाई कर देंगे, इस सब बातों से सतर्क रहे और संदिग्ध होने पर संबंधित थाने को सूचित

 

करे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्पर है। यदि थाना स्तर पर सुनवाई नहीं की जाती है तो सीधे मुझसे आकर अपनी बात रख सकते है।
जन संवाद कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण, विभिन्न पंचायतों के मुखियागण एवं काफी संख्या में संबंधित एवं आस पास के पंचायतों के आमजन उपस्थित थे।