🟥विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

रूद्रपुर (देवरिया) । गुरुवार को डीके एकेडमी लक्ष्मीपुर में बड़े ही धूमधाम से वार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा गीत, नृत्य, कविता, एकांकी आदि प्रस्तुत किया गया । जिसे लोगों द्वारा ख़ूब सराहना मिली ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य जयनाथ सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर उन्होंने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि माता-पिता की आज्ञा व गुरुजनों के दिशानिर्देश में रहते हुए कठिन परिश्रम से मंजिल को हासिल किया जा सकता है । समारोह के विशिष्ट अतिथि राणाप्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों के मौलिक अभिरुचि को ध्यान में रखते हुए शिक्षा ब्यवस्था की जानी चाहिए । समारोह को दयानन्द सिंह, रामभगत शर्मा, श्यामसुंदर यादव, राजेन्द्र सिंह, एडवोकेट ओपी मणि त्रिपाठी, संरक्षक जयप्रकाश मल्ल, एडवोकेट नागेन्द्र राव, हरिप्रताप आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया । विद्यालय के डायरेक्टर एडवोकेट विश्वविजय कुमार मल्ल ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । मैनेजर सोनू सिंह व प्रधानाचार्या स्वाती श्रीवास्तव ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार जताया । कार्यक्रम का संचालन सुमन सिंह ने किया ।
वार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले बच्चों में कक्षा आठवीं के अमृता मल्ल, कक्षा सातवीं के अजय गुप्ता, अद्रिका मल्ल व स्नेहा कक्षा षष्ठ, अलका कक्षा पाँच, आराध्या कक्षा चार, प्रियांशु कक्षा तीन, जान्हवी कक्षा दो, आराध्या प्रथम, शिफा कक्षा यूकेजी, अंशु एलकेजी व अंशिका नर्सरी को प्रथम पुरस्कार मिला । वहीं रानी, सचिन, शीतल, आदित्य कुमार, अनुराग, नितिन, अदिति, रोशनी, हर्ष, मोनू व सिद्धार्थ को द्वितीय स्थान का पुरस्कार दिया गया । तीसरे स्थान का पुरस्कार पाने वालों में अंशिका, दीपिका, शिव, सूरज, संजना, शिवम, आर्यन, रिमझिम, अमन, प्रिया, आकाश, सिद्धार्थ, आरव मल्ल, अदिति व आदिल खान रहे । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अंकिता, नंदिता, आराध्या, स्नेहा, श्वेता, शारदा, नैंसी, अंशिका, सिद्धी, अलका, अद्रिका, शिव प्रजापति, देव सिंह, अभय मल्ल, हर्ष मल्ल, साक्षी, प्रांजल व शिफा खातून की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जयनारायण सिंह, डॉ0 सत्यदेव निषाद, रीमा गुप्ता, वंदना विश्वकर्मा, महाबल प्रसाद, प्रीती प्रजापति, शिखा त्रिपाठी, बबिता निषाद, ममता राजभर, रोशनी सिंह, अनिल गुप्ता, सुशील त्रिपाठी, ग्राम प्रधान संजय राजभर, परमानन्द सिंह, इंद्रजीत मल्ल, जनार्दन सिंह, राजेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।