🟥महराजगंज/ कूडा घोंघी नदी के तट पर महराजगंज सिद्धार्थ नगर
सीमा पर स्थित रेडिएन्स एकेडमी जिगिनिहा बैरियर
लोटन रोड कोल्हुई बाजार का वार्षिकोत्सव समारोह
सोमवार की शाम को बडे ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री श्याम धनी राही विधायक कपिलवस्तु व बजरंग बहादुर सिंह पूर्व विधायक फरेंदा रहे।विधानसभा सत्र चलने के कारण
उक्त दोनों अतिथियों के प्रतिनिधि श्री सत्य प्रकाश राही
एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष महाराजगंज अश्विनी(मधुर) सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूरे समय उपस्थित रहे।जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में
प्रदीप पाण्डेय मंडल अध्यक्ष कोल्हुई, भाजपा मीडिया प्रभारी प्रिन्स जायसवाल व आशीष सिंह जी प्रमुख क्षेत्र पंचायत बृजमनगंज तथा ग्राम प्रधान जिगिनिहा राजाराम की उपस्थिति सराहनीय रही। वहीं अन्य आदरणीय अतिथियों मे डी के मिश्र एडवोकेट,अनूप तिवारी व फायर ब्रिगेड के अधिकारी इकबाल व उनके साथियों ने उपस्थित होकर
कार्यक्रम को और अधिक भव्यता प्रदान कर रहा था।
वार्षिकोत्सव का शुरुआत सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा विद्या की देवी सरस्वती जी के पूजन व दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ जिसके बाद विद्यालय की छात्राओं …रजनी, काजल,मीनाक्षी एण्ड ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति माँ सरस्वती शारदे गीत प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति भाव मे डुबो दिया।फिर शुरु हुआ स्वागत कार्यक्रम का दौर जिसमें संस्था के चेयरमैन डा.बी पी त्रिपाठी व निदेशक ओ.पी.त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का
माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।तत्पश्चात श्वेता त्रिपाठी.एण्ड ग्रुप ने सुस्वागतम गीत तथा स्कूल के महिला टीचर्स ने महामहनीय मेधाविन.. गीत के माध्यम से अतिथियों का ध्यान आकृष्ट किया वहीं छोटी बच्चियों प्रिया मद्धेशिया एण्ड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत अंग्रेजी में वेलकम सांग ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
उसके पश्चात शुरू हुआ एक से बढकर एक गीत,नृत्य, और संगीत का प्रोग्राम जिसको देख कर उपस्थित भीड मंत्र मुग्ध हो कर बच्चों को एक टक निहार रही थी तथा
कमेडी प्रस्तुति पर जमकर ठहाके व तालियों से पूरा पांडाल गूंज रहा था।सर्वाधिक तालियां तो तब बजीं जब बच्चों ने अपने लोकगीत तू त देशवा के कहल जाला शान प्रस्तुत किया इस किसानी गीत को सुनकर लोग भाव विभोर उठे।इसी प्रकार तेरी उंगली पकड के चला..तथा मेरी जमी मेरे आसमां मेरे पापा ने सबकी आंखो को नम कर दिया वहीं बेटी से करो तुम प्यार ..कार्यक्रम ने सबको बेटियों के बारे में सोचने को मजबूर कर दिया।बच्चों ने अपने नाट्य प्रस्तुति शिक्षा के अधिकार के माध्यम से लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम में कक्षा दस के टापर्स अंश पाण्डेय व साक्षी त्रिपाठी को2022 की परीक्षा में स्कूल टाप करने पर सम्मानित किया गया। लोग रात के दस बजे तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।अंत मे संस्था के निदेशक ने कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए बच्चों, शिक्षकों व
उपस्थित अभिभावकों तथा अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।