अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग तथा पीएसआई के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने बच्चों के गले में पहनाया मेडल

✍️ANA/Indu Prabha

खगड़िया bihar। बचपन के बच्चों को उस वक्त आई चाचा नेहरू की याद, जब खगड़िया के अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने मंच पर जुटे बच्चों की भीड़ में से पुलिस ड्रेस में उपस्थित बच्चा को गोद में उठा लिया और पुचकारने लगे। बच्चों के संग अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग को देख समारोह में उपस्थित बच्चों के अभिभावकों (पुरुष व महिला) ने तालियों की गड़गड़ाहट से एसडीओ को अभिवादन किया। रंगारंग व आकर्षक झांकियां सहित संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करने वाले बच्चों को अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने गले में मेडल पहनाया, इस कार्य में मंच पर उपस्थित पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा, बचपन के प्रबंध निदेशक पुष्पा कुमारी तथा निदेशक प्रद्युमन कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी को सहयोग किया। मौका था, बचपन प्ले स्कूल के आठवें वार्षिकोत्सव समारोह का। मुख्य अतिथि थे अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग और ज़िला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर। बच्चों के प्रात अपने उदगार प्रकट करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग नेआगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा बचपन प्ले स्कूल के बच्चों को तरासने का का कार्य किया जा रहा है, जो कबीले तारीफ है। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि अत्यधिक व्यस्त रहिए,पर बच्चों पर अधिक ध्यान दीजिए। क्यों कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनके नींव मजबूत होना निहायत जरुरी है। उन्होंने कुशल प्रबन्धन के लिए स्कूल प्रबंधक को बधाई दिया। पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा बच्चे मन के सच्चे होते हैं, कच्चे बांस की तरह होते हैं। अभिभावक जैसे चाहे, वैसे ढांचा में ढाल सकते हैं। डॉ वर्मा ने अभिभावकों से अपील किया कि जहां तक संभव हो बच्चों को एंड्रॉयड मोबाईल फोन से दूर रखें क्यों कि उनके आंखों पर बहुत बुरा असर पड़ता है, इसकी लत से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।