🔴वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान
रोहनिया- वाराणसी जनपद मे दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वाराणसी जनपद के खुशीपुर स्थित बचपन केयर सेन्टर को आई0एस0ओ0 9001:2015 प्रमाण पत्र दिया गया । क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के अन्तर्गत आई0सी0एल0 संस्था की ओर यह प्रमाणपत्र विद्यालय मे आई0एस0ओ0 सम्बन्धित सभी मानको को पुरा करने पर दिया गया है। उपरोक्त प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु लखनऊ से जांचकर्ताओ की टीम ने विद्यालय का निरीक्षण करके शिक्षा स्वास्थ्य एव सुरक्षा सम्बन्धित मानको परखा ।यहां 03_ 07 वर्ष के श्रवणबाधित,दृष्टिबाधित,एव बौद्धिक अक्षम बच्चें शिक्षण/ प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। यहां के शिक्षण / प्रशिक्षण एवं दिव्यांगजन बच्चो के चहमुखी विकास हेतु अन्य सुविधाओ जैसे कि स्पीचथेपी,फिजियोथिरेपी,संगीत प्रशिक्षण आदि से जांच टीम ने प्रभावित होकर आई0एस0ओ0 प्रमाण पत्र निर्गत किया। टीम ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी / उपनिदेशक के संरक्षण में समन्वयक रमेश सिंह एवं उनके नेतृत्व में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों की सराहना की तथा विद्यालय को और आगे ले जाने हेतु शुभकमना दी।