*प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर रोक*

🟥रुद्रपुर देवरिया। गुरुवार को कोतवाली थाना परिसर में बकरीद त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक एसडीएम अरुण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमे नगर के पमुख लोगो ने हिस्सा लिया। उपस्थित लोगों को प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी देने पर रोक की शासनादेश की जानकारी दी गयी है। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम अरुण कुमार ने कहा कि बकरीद का त्यौहार आपसी भाईचारे के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए, त्योहारों पर शरारती तत्वों पर भी नजर रखी जाए, साथ ही शासनादेश के आदेशो का भी पालन किया जाना चाहिए ,उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। सीओ जिलाजीत ने कहा त्योहारों को शांति और सौहार्द के बीच मनाए। कोतवाल नवीन कुमार सिंह ने कहा कि त्योहारों पर शांति और सौहार्द को स्थापित करने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से सक्रिय है त्योहारों पर सभी लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। श्री सिंह ने कहा कि शासनादेश के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा बैठक के दौरान कस्बा चौकी इंचार्ज केशवराम मौर्य एसबी सिसौदिया, अंजनी यादव आदि उपस्थित रहे।