✍️डॉ शशि कांत सुमन

🟥मुंगेर। शुक्रवार को जमालपुर प्रखंड अंतर्गत सिंघिया पंचायत का भ्रमण निखिल राज, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक,प्रेमरंजन दुबे, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ एवं केयर इंडिया के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया | जिसके क्रम में सिंघिया हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर सिंघिया का भ्रमण किया गया एवं सुधार हेतु आवश्यक निर्देश सीएचओ,एएनएम , बीएचएम, एवं बीसीएम को दिया गया। उक्त केंद्र पर सिंघिया पंचायत के सभी आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों के साथ समीक्षा की गई। सर्वे की अधतन स्थिति की जांच की गई। ततपश्चात गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप एवं घर घर जाकर के परिवार नियोजन अंतर्गत बंध्याकरण करवाने हेतु उत्प्रेरित किया गया। भ्रमण के क्रम में पाया गया कि एक महिला ने अपना 17 साल पूर्व में ही अपना बंध्याकरण करवा लिया हैं। उसके बाद बहुत वह काफी खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही थी। उनसे अनुरोध किया गया ही आप अपना उदाहरण देते हुए आस पड़ोस में भी बन्ध्याकरण करवाने हेतु समाज मे जागरूकता फ़ैलाये एवं समाज की तरक्की में अपने भागीदारी सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान प्रखण्ड के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक उपस्थित थे।