🔴अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔻गोरखपुर(गोरखपुर)
शहीद बंधू सिंह की 190 वीं जयंती रविवार को शहीद बंधू सिंह डिग्री कालेज करमहा सरदारनगर में भव्य रुप से मनायी गयी । इस दौरान एक संगोष्ठी हुई , जिसमें बंधू सिंह द्वारा  देश को आजादी दिलाने में किए गए योगदान को याद किया गया ।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अमर शहीद बंधू सिंह के वंशज अजय कुमार सिंह टप्पु ने कहा कि देश के लिए बंधू सिंह ने जो बलिदान दिया है।उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है । आजाद भारत का जो सपना उन्होंने देखा था। उसे पूरा करना ही हम सभी को उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । कार्यक्रम को पूर्व ब्लाक प्रमुख ईश्वर चंद जायसवाल, कैप्टन आद्या प्रसाद दुबे , रामगति सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, शत्रुजीत तिवारी , पारस नाथ तिवारी, विनोद लाठ, मणिकांत पाण्डेय , राम सिंघासन शुक्ला आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अमर शहीद बंधू सिंह ने क्रांति की जो अलख जगाई। उसके बाद से अंग्रेजी हुकूमत को मजबूर हो कर देश छोड़ना पड़ा । हमें बंधू सिंह के बलिदान को कभी भूलना नहीं चाहिए । इसके पूर्व तरकुलहा देवी मंदिर स्थित शहीद बंधू सिंह के स्मारक पर उनके वंशज अजय कुमार सिंह तथा उनके साथ गए चौरीचौरा की सैकड़ों जनता ने बंधू सिंह के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन् किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य प्रद्युम्न द्विवेदी तथा संचालन अरुण कुमार सिंह ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप राकेश राय, एडवोकेट सुभाष पासवान, प्रशांत सिंह, प्रखर सिंह, प्रकाश चंद नन्हे, धनंजय सिंह कौशिक, धनंजय सिंह, चन्द्रभान गिरी, मोहम्मद नशीम हाफी, प्रेम नरायन सिंह, पारस मल्ल, चन्द्र प्रकाश शुक्ला ,रणबीजय सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे l