🛑जी पी दुबे
संवाददाता
97210 711 75

🟥बस्ती अक्टूबर 23.

फ्लिपकार्ट कंपनी के त्योहारी सीजन में 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर की महा बचत सेल नें ऑनलाइन मार्केट ने धूम मचा दिया |
आम जनमानस फ्लिपकार्ट और अमेजन के प्रति ईमानदार और अच्छी सर्विस देने वाली कंपनी के रूप में देखा जाता है |

 

इलेक्ट्रॉनिक सामानों जैसे मोबाइल,लैपटॉप आदि मनाने के लिए उपरोक्त दोनों कंपनियों को ही प्राथमिकता देते हैं |
फ्लिपकार्ट में जब अपना त्यौहारी सीजन विशेष छूट के साथलॉन्च किया तो लोग अपने अपने जरूरत के सामानों को ऑनलाइन ही सस्ते दामों पर खरीदनें लगे |

 

उसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के महरीपुर निवासी मनोज सिंह ने भी अपने बड़े बेटे के लिए 76914 रुपए का लैपटॉप जिसका ओपन मार्केट में कीमत लगभग 1 लाख रूपये था को बुक किया | डिलेवरी बॉय द्वारा जब लैपटॉप को दिया तो वहां मौजूद लोगों को बड़ी खुशी हुई लेकिन उन्हें क्या

 

पता था कि उनके साथ धोखा होने वाला है | पैक डिब्बे को जब मनोज सिंह ने खोला तो उसमे बेहतरीन तरीके से एक बड़े मार्बल का टुकड़ा पैक किया हुआ था, जिसे देख मनोज सिंह व उनके साथ बैठे साथी अचंभित हो गए और अपने आप को ठगा महसूस करने लगे।

 

वहीं जब बुकिंगकर्ता मनोज सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की 7 अक्टूबर को एक लैपटॉप ऑर्डर किया था जिसकी कीमत 1 लाख 2 हजार 9 सौ रुपए थी,स्कीम के तहत हमने ऑर्डर के समय ही 76914 रुपए का भुगतना कर दिया था |
डिलीवरी के समय हमे डिब्बे में बकायदा पैक हो कर के पत्थर मिला, बॉक्स ओपन करते समयडिलेवरी बॉय ने भी विडियो बनाया और मैं जो की सिसिटिवी लगे जगह के पास बैठा हुआ था उसमें भी रिकॉर्ड हुआ | सामान को फ्लिपकार्ट को वापस भेज दिया गया है |

 

मनोज ने बताया की में आहत हूं कि इस तरह की विश्वसनीय कंपनी द्वारा धोखा किया जा रहा है |
उन्होंने कहा कि कंपनी को भले ही माल को वापस कर गया परंतु दुख इस बात का है कि नवरात्रि के समय छुट्टी लेकर आने वाले बड़े बेटे को मैं गिफ्ट में लैपटॉप देना चाहता था लेकिन नही दे पाया।