मथुरा
🔴रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔻मथुरा / राल- श्री बाबूलाल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बुधवार को ग्राम राल के किसान इंटर कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों फूलों की होली, महाराज के साथ हुआ। राल शिविर में स्वयंसेविकों ने सात दिन तक स्वच्छता मिशन, जागरूकता रैली, स्वास्थ्य, साक्षरता, वृक्षारोपण आदि में ग्राम वासियों को जागरूक किया। विद्यार्थियों ने ग्राम राल, मघेरा हनुमान जी, विहारवन, बलदेव कुंड आदि स्थलों तक श्रमदान किया। समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किसान इंटर कॉलेज परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि मघेरा हनुमान जी मंदिर के महंत मौनी बाबा केशवदास महाराज व पूर्व प्रधान ईश्वर दयाल ने किया।

तदुपरांत किसान इंटर प्रधानाचार्य डॉ. हरेंद्र सारस्वत व महाविद्यालय के डायरेक्टर नंदकिशोर शर्मा ने माल्यार्पण किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के शुभारंभ पर गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुति हुई।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं ने गुजराती गरबा गीत, घूमर नृत्य, सांवली सूरत तेरी, पर नृत्य किया।
गांव राल के पार्श्व में रंगारंग फूलों की होली में बड़े भाग ते फागुन आयौ, आज जाए रंग में बोरो री, कि प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
डायरेक्टर नंदकिशोर शर्मा एडवोकेट ने सभी अतिथियों का गिर्राज जी की छवि देकर स्वागत किया। कार्यक्रम अधिकारी भारत उपाध्याय ने कहा विद्यार्थियों ने जागरूकता की जो अलख जगाई है उसका ग्रामवासी उसका जरूर ध्यान रखेंगे। सात दिन तक विद्यार्थियों के सामाजिक जागरूकता के अभियान में ग्राम पंचायत राल, पुलिस प्रशासन व समाजसेवियों का विशेष योगदान रहा।
स्वच्छता मिशन में हानिकारक पॉलिथिन मुक्ति का भी संकल्प लिया गया।
संचालन कार्यक्रम अधिकारी भारत उपाध्याय व धीरज कौशिक ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर महंत केशवदास महाराज, डायरेक्टर नंदकिशोर शर्मा एडवोकेट, पूर्व प्रधान ईश्वर दयाल, अशोक आर्य, श्याम नेता, प्रेम सिंह, बच्चू प्रधान, ओमप्रकाश, जुगल किशोर, तेज सिंह, नारायण पांडेय, दामोदर, अभिषेक कौशिक, अतुल कुमार, साक्षी पांडेय विमलेश सिकरवार, रेखा शर्मा, आशीष सिंह, आदि उपस्थित रहे।