🟥डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। कृषि टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में संग्रहालय सभागार में बैठक की। कृषि विभाग के विभिन्न कार्यो और अवयवों का समीक्षा की गयी। किसान की उत्पादकता और आर्थिक उन्नति के लिए कृषक कल्याण परक योजना की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में जानकारी मुहैया कराये। बीजारोपण से लेकर बाजार में विपणन तक इन्हें मिलने वाली सुविधाओं का प्रोपर माॅनिटेरिंग कर उन्हें उपलब्ध कराये। कृषि सहायक निदेशक रसायन तथा कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार सप्ताहिक रूप से क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं की जागरूकता का प्रचार प्रसार करेगे। बीज वितरण, खाद वितरण, जैविक खेती का लाभ, कृषि यांत्रिकरण का लाभ, ड्रीप सिंचाई आदि से मिलने वाले लाभ के संबंध में किसानों को जागरूक करेंगे। जिले में कुल 1.46 लाख निबंधित किसान है। जिनमें से 88 हजार किसान द्वारा ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में निबंधन कराया गया है। किसान सलाहकार, समन्वयक डोर टू डोर जाकर इसके लाभ को बताएंगे। पंचायतवार किसान चैपाल लगाकर इसके फायदे को बताएंगे। किसान क्रेडिट लोन में भी धीमी प्रगति पर प्रखंडवार बैंको से समन्वय स्थापित कर शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया। शिविर लगाने से पूर्व माईकिंग कर तारीख तथा स्थल की सूचना किसान भाईयों,बहनों को दे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में भी जिले में काफी संभावना है। जलबेरा, मशरूम, स्ट्रोबेरी, उत्पादन एवं प्रसंसकरण के लिए लोगों को प्रशिक्षण देकर जागरूक करें। जिला कृषि पदाधिकारी ने जिले में खाद की उपलब्धता पर बताया कि आगामी 02 दिनों में 1200 एमटी यूरिया एनएफएल तथा इफको द्वारा प्राप्त हो रहा है। जिसे प्रखंडवार आवश्यकतानुसार डीलरों को आवंटित कर दिया जायेगा। इससे यूरिया की समस्या से निजात मिलेगी।