मथुरा
🔴रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

गोवर्धन। सेवा के अंतिम दिन और फागोत्सव के समापन पर मानसी गंगा तट स्थित मुकुट मुखारविंद मन्दिर पर प्रसादी गुलाल के बीच होली खेली गई। इस अवसर पर गिरिराज जी का रबड़ी से भव्य अभिषेक किया गया। इसके बाद सुरेशचंद्र गर्ग उर्फ पप्पू भय्या नरेला दिल्ली वालों द्वारा भेजे गए अबीर गुलाल को गिरिराज जी के मस्तक पर लगाया गया। सेवायतों ने मन्दिर परिसर में भक्तों के बीच रंग गुलाल उड़ाया। फाग खेलन आयौ है नटवर नन्दकिशोर आदि भजनों पर भक्तों ने भावविभोर होकर नृत्य किया। सेवाधिकारी राजू ठेकेदार व मनोज शर्मा ने बताया कि सब जग होरी जा ब्रज होरा की तर्ज पर मन्दिर परिसर में वसन्त पंचमी से शुरू हुई होली का समापन गिरिराज जी से होली खेलकर हुआ है। इससे पूर्व दसविसा में हुरंगा व फगुआ वितरित किया गया। ठाकुर जी भक्त के भाव के अधीन हैं। ब्रज में होली राधारानी व भगवान कृष्ण के प्रेम का प्रतीक है। इस अवसर पर अन्य सेवायतों में श्याम मास्टर, छलिया पंडित, सुनील शर्मा और रामखिलाड़ी, धीरज शर्मा आदि थे।