🛑अमेठी 29 दिसंबर
विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए पंचायत सचिव, सहायक, शिक्षकों आशा कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को मनीषी महिला महाविद्यालय में आयोजित हुया |

इसके साथ ही प्रशिक्षण में प्रशिक्षण में अगले साल 10 से 28 फरवरी 2024 तक चलने वाले सामूहिक दवा सेवन(एमडीए) अभियान के बारे में भी बताया गया | एमडीए अभियान में फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाती है |

प्रशिक्षण में आपदा विशेषज्ञ प्रदीप सिंह ने प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़,भूकंप आदि के बारे में बताते हुए उसका प्रबंधन कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई |
इस मौके पर कानपुर से आए हुए फाइलेरिया नेटवर्क के सदस्यों ने अपना अनुभव शेयर कर फाइलेरिया बीमारी के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को जागरूक किया। जिसमें फाइलेरिया नेटवर्क सदस्य रामसनेही ने बताया कि अज्ञानता कहें या लापरवाही हमने दवा का सेवन नहीं किया और इस बीमारी से जूझ रहे हैं |

हम नहीं चाहते हैं कि और कोई भी इस बीमारी की चपेट में आए | आप लोग अपने –अपने गांव में लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खाने के लिए प्रेरित करें ।
जिला मेलरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी ने बताया कि एमडीए अभियान राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में आगामी 10 फरवरी से 28 फरवरी तक जिले में चलाया जाएगा। प्रदेश के कई जनपदों में स्वास्थ्य विभाग ने स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर) के माध्यम से फाइलेरिया नेटवर्क बने हुये है जिसके सदस्य लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैंऔर फाइलेरिया उन्मूलन में अपना सहयोग कर रहे हैं ।

अमेठी में भी स्वास्थ्य विभाग सीफॉर के सहयोग से फाइलेरिया रोगी प्लेटफ़ॉर्म बना रहा है जो कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जंजागरुक्त गतिविधियों में सहयोग करेंगे ।

इस कार्यक्रम में ब्लॉक जामों और गौरीगंज की आशा कार्यकर्ता , पंचायत सहायक, प्रधान प्रशिक्षक जनार्दन मिश्रा, सीफॉर, पीसीआई के प्रतिनिधि, जामों ब्लॉक के पेशेंट प्लेटफार्म के सदस्य से गिरजा शंकर मिश्र व हौसिला प्रसाद भी उपस्थित रहे।