🟥पत्रकार अंकित कुमार

मो .8218954177

🟥मैनपुरी करहल : चौ नत्थू सिंह डिग्री कॉलेज में “ फाइनेन्शियल अवेयरनेस फॉर सिटीज़न ” कार्यशाला का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत चौधरी नत्थू सिंह डिग्री कॉलेज के प्रवन्धक डॉ धीरज यादव के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं चौधरी नत्थू सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया गया।
एनआईएसएम (भारत सरकार) और ऐक्सिस बैंक के सहयोग से आयोजित हुए कार्यशाला में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने धन के प्रबंधन की कला सिखाई गयी
एन के सिंह ने छात्र छात्राओं को वित्त के आवश्यक कौशल एवं दृष्टिकोण की जानकारी दी , जिससे धन का प्रयोग उचित प्रकार से किया जा सके,
संस्था द्वारा म्यूचुअल फंड, सिक्योरिटी मार्केट और फाइनेंसियल मार्केट की जानकारी दी इस दौरान क्विज का भी आयोजन हुआ जिसमें अंजली यादव,नम्रता तिवारी,राशि मिश्रा, ख़ुशी जैन,श्वेता को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अंजलि द्वारा किया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के
प्राचार्य डॉ शिव प्रताप राठौड़ ,
एच ओ डी सौरभ मिश्रा ,एम के सिंह , सोनी मौजूद रहे ।