विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

रुद्रपुर देवरिया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह संयोजक और विधानसभा क्षेत्र के नेता अनिल कुमार पांडे ने अतिवृष्टि और चक्रवात से किसानों की फसलों के नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए गुरुवार को जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन से बात कर किसानों की फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग की है।
श्री पांडे ने बताया कि किसानों की हजारों एकड़ भूमि, जिस पर धान की खड़ी फसल लहलहा रही थी पहले बरसात के पानी से और बीते दिनों आए चक्रवाती हवाओं और बरसात से पूरी तरह जलमग्न हो कर नष्ट हो गए हैं, जिससे क्षेत्र के किसान कंगाली के दौर में है उनके फसलों के नुकसन का सही आकलन करके जिला प्रशासन को अति शीघ्र ही फसलों की क्षतिपूर्ति दी जानी चाहिए, जिससे किसान अगली फसलों की बुआई कर सके। श्री पांडे ने कहा कि किसानों के उत्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह से कृत संकल्पित है प्रधानमंत्री मोदी जी ने सम्मान निधि जैसी तमाम योजनाओं से किसानों को सीधे रुप से लाभ दे रही है और बाढ़ सूखा और आपदा के नुकसान की भरपाई के लिए भी सरकार किसानों के साथ खड़ी है ।