मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादक

गोवर्धन: मामला गोवर्धन विकास खंड के गांव देवसेरस का है जहां शाहिद खान पुत्र रोशन निवासी देवसेरस ने आरोप लगाया है कि गांव देवसेरस में ग्राम पंचायत सहायक के पद की नियुक्ति की जा रही है जिसमें सतीश गोला पुत्र जगन ने झारखंड स्टेट ओपन स्कूल से फर्जी 12वी की ज्यादा अंकों वाली अंकतालिका बनवा कर ग्राम पंचायत सहायक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन किया है जिसके आधार पर 12 आवेदकों में वह चयन प्रक्रिया लिस्ट में प्रथम नंबर पर आ रहा है जोकि सरासर फर्जीवाड़ा है और कानून का उल्लंघन है इसी संबंध में आज शाहिद खान ने उप जिला अधिकारी महोदय गोवर्धन को तहसील में जाकर लिखित शिकायत पत्र सौंपा और सतीश गोला पुत्र जगन सिंह के शिक्षा दस्तावेजों की जांच के लिए गुहार लगाई, जिस पर संज्ञान लेते हुए उप जिला अधिकारी महोदय गोवर्धन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी गोवर्धन को जांच कर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है
अब देखना होगा कि क्या सतीश गोला पुत्र जगन सिंह के शिक्षा प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाते हैं या नहीं, क्या फर्जी दस्तावेज के आधार पर ग्राम पंचायत सहायक पद देवसेरस की नियुक्ति होती है या असल और सत्यता के आधार पर किसी और आवेदक को यह पद प्राप्त होता है यह तो जांच के बाद खुलासे से ही स्पष्ट हो पाएगा l