सौतेली बेटी पर थी बुरी नजर

भाभी – देवर ने किया मना तो दोनों को शिवपूजन ने मार दी गोली

देवर श्रवण कुमार ने 10 लाख रुपए के लालच में आकर हत्यारे शिवपूजन साह को दिया साथ

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर। बहुचर्चित फर्जी एएसपी राशि वारिस तथा उनके देवर मनीष कुमार दोहरे हत्याकांड का खुलासा घटना के अगले दिन गुरुवार को एसपी जेजे रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। एसपी ने बताया कि महिला का दूसरा पति शिवपूजन साह की बुरी नजर महिला की मासूम बेटी पर थी। घटना वाली रात मनीष तथा राशि बारिश ने शिवपूजन साह को मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ करते हुए देख लिया था। जिसका विरोध दोनों ने मिलकर किया था। घटना वाली रात शिवपूजन साह के साथ राशि वारिस तथा मनीष कुमार का झगड़ा झंझट भी हुआ था । किसी तरह झगङा झंझट शांत हुआ और सभी मिलजुल कर एक साथ प्रेम भाव के साथ खाना खाकर सो गए। इसके बाद शिवपूजन साह देवर भाभी को हटाने की योजना बनाई और इस योजना में महिला के एक अन्य देवर श्रवन कुमार को अपने विश्वास में लिया। शिवपूजन साह ने दोनों को सदा के लिए शांत करने के लिए श्रवन कुमार को 10 लाख रुपए का प्रलोभन दिया। प्रलोभन में आकर श्रवन कुमार ने हत्यारे शिवपूजन साह को सहयोग किया। योजना के तहत शिवपूजन साह ने सर्वप्रथम श्रवण कुमार को बिजली का एक्सटेंशन तार लाकर दिया तथा उसे छत के ऊपर योजना के तहत सोने के लिए कहा। रात्रि 12:00 बजे के आसपास सर्वप्रथम मनीष कुमार को सोए हुए अवस्था में शिवपूजन साह तथा श्रवण कुमार ने उसके कमरे से उठाकर ऑफिस वाले कमरे में लाया और फर्श पर लेटाकर माथे पर गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद अपने कमरे में सो रही राशि वारिस को भी दोनों ने मिलकर सिर में गोली मार दी। जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। एसपी ने बताया कि भागने के क्रम में शिवपूजन साह अपना मोबाइल छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने घटना वाले दिन महिला के देवर श्रवण कुमार को हिरासत में लेकर जब पूछताछ किया तो घटना का खुलासा हुआ। गिरफ्तार श्रवन कुमार ने अपने स्वीकृति बयान में पुलिस को पूरी कहानी बताई। एसपी ने बताया कि घटना के खुलासे को लेकर जिला तथा थाना की टीम को एएसपी नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में लगाया गया था। वैज्ञानिक अनुसंधान का भी सहारा कांड के खुलासे को लेकर लिया गया। एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि पुलिस जल्द ही महिला के दूसरे पति शिव पूजन साह को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में डालेगी। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर जगह जगह छापामारी कर रही है। एसपी ने आगे बताया कि मृतिका राशि बारिश, मनीष कुमार, श्रवन कुमार तथा महिला के दूसरे पति शिव पूजन साह चारों मिलकर बिहार सरकार के विभिन्न विभागों सचिवालय, बिहार पुलिस, होमगार्ड, सहित अन्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से पैसा वसूली करते थे। महिला को एएसपी बताकर चारों कई लोगों से वसूली भी किया है। जिसकी पड़ताल की जा रही है। एसपी ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान में यह सब बातें सामने आई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एएसपी नंदजी प्रसाद तथा नयारामनगर थानाध्यक्ष कौशल कुमार भी मौजूद थे।