🟥रुद्रपुर देवरिया।
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रसूता की मौत के बाद फरार हुए एक अस्पताल के संचालक के घरों पर मुनादी कराते हुए अदालती नोटिस चस्पा किया जिससे आस पास हड़कम्प मच गया।
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के राम लक्षण स्थित आयांश अस्पताल में प्रसूता निशा निषाद के प्रसव के समय ऑपरेशन के दौरान निशा निषाद की मृत्यु की घटना के बाद कोतवाली थाना पर 30 अक्टूबर 22 को मुकदमा पंजीकृत हुआ था, उसी मुकदमे में प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार वाजपेई तथा उपनिरीक्षक अंजनी कुमार यादव के साथ पुलिस बल ने सोमवार को मुकदमा अपराध संख्या 418/2022 धारा 304 /120b भादवी संबंधित वांछित अभियुक्त कंचनलता यादव पुत्री वकील यादव निवासी रामलक्षण थाना रुद्रपुर, प्रमोद कुमार शर्मा पुत्र राम ईश्वर शर्मा निवासी सरहसबह समुदा थाना रुद्रपुर के विरुद्ध माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद देवरिया के द्वारा जारी किए गए 82 सीआरपीसी के तमिला में अभी0गण के घर पर जाकर उक्त 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा किया गया। तथा गांव में घूम-घूम कर मुनादी कराया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेई ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त गणों के हाजिर न होने के बाद नोटिस चस्पा की कार्यवाही की गई है।