🟥गोरखपुर। इस्लामी कैलेंडर का सातवां महीना रजब है। चांद के दीदार के साथ माहे रजब का आगाज़ 3 या 4 फरवरी से होने वाला है। कारी मो. अनस रज़वी ने बताया कि इस माह में देश-विदेश की तमाम मुक़द्दस हस्तियों का उर्स-ए-पाक अकीदत के साथ मनाया जाएगा। माहे रजब की 27 तारीख़ को शब-ए-मेराज की मुक़द्दस रात है।‌ जिसमें मुसलमान पूरी रात अल्लाह की इबादत कर दुआ मांगेंगे। मस्जिद व घरों में क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत होगी। वहीं 13 रजब को मुसलमानों के चौथे ख़लीफा अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना अली रदियल्लाहु अन्हु का जन्मदिवस मनाया जाएगा।

हाफ़िज़ महमूद रज़ा क़ादरी ने बताया कि शहर की कई मस्जिदों में शब-ए-मेराज के मौके पर महफ़िल सजेगी। जिसमें अल्लाह व रसूल का जिक्र होगा। इस माह में मुक़द्दस हस्तियों का उर्स-ए-पाक भी मनाया जाएगा। क़ुरआन ख़्वानी, फातिहा ख़्वानी व दुआ ख़्वानी कर खिराज-ए-अकीदत पेश किया जाएगा।

हाफ़िज़ रहमत अली निज़ामी ने बताया कि इस माह शब-ए-मेराज व मुक़द्दस हस्तियों के जीवन पर प्रकाश डाल उनके नक्शेकदम पर चलने का संकल्प लिया जाएगा। घरों व मस्जिदों में भी फातिहा ख़्वानी होगी।

इन मुक़द्दस हस्तियों का मनाया जाएगा उर्स-ए-पाक

3 रजब को हज़रत ख़्वाजा उवैस करनी अलैहिर्रहमां, 5 रजब को हज़रत ख़्वाजा हसन बसरी अलैहिर्रहमां, 6 रजब को हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी (ख़्वाजा ग़रीब नवाज़) अलैहिर्रहमां, 9 रजब को हज़रत शैख़ शम्सुद्दीन तबरेजी अलैहिर्रहमां, 12 रजब को सहाबी-ए-रसूल हज़रत सैयदना अब्बास इब्ने अब्दुल मुत्तलिब रदियल्लाहु अन्हु, 13 रजब को
हज़रत इमाम अबू ईसा मोहम्मद बिन ईसा तिर्मिजी अलैहिर्रहमां, 14 रजब को उम्मुल मोमिनीन हज़रत सैयदा जैनब बिन्त जहश रदियल्लाहु अन्हा व हज़रत सैयदना शैख़ सालार मसऊद गाज़ी मियां अलैहिर्रहमां, 15 रजब को हज़रत सैयदा जैनब बिन्ते अली रदियल्लाहु अन्हा, हज़रत सैयदना इमाम जाफ़र सादिक रदियल्लाहु अन्हु, हज़रत सईद बिन हारिस रदियल्लाहु अन्हु व हज़रत नज़ीर बिन हारिस रदियल्लाहु अन्हु, 20 रजब को हज़रत इमाम याहया नौवी अलैहिर्रहमां, 22 रजब को सुल्ताने इस्लाम, सहाबी-ए-रसूल, कातिबे वही हज़रत सैयदना अमीर मुआविया रदियल्लाहु अन्हु, 24 रजब को इमामुल मुस्लिमीन हज़रत सैयदना इमाम मुस्लिम बिन हज्जाज अलैहिर्रहमां, 25 रजब को हज़रत सैयदना इमाम मूसा काज़िम रदियल्लाहु अन्हु, अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना उमर बिन अब्दुल अज़ीज़ रदियल्लाहु अन्हु व हज़रत अल्लामा क़ाज़ी सना उल्लाह पानीपती अलैहिर्रहमां, 26 रजब को हज़रत शाहजहां अलैहिर्रहमां, 27 रजब को हज़रत अबुल कासिम जुनैद बग़दादी अलैहिर्रहमां व हज़रत इमाम अबू युसूफ़ अलैहिर्रहमां का उर्स-ए-पाक अकीदत के साथ मनाया जाएगा।