🛑अमेठी से वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

🟥अमेठी फत्तेपुर।। जहां पूरा देश एक तरफ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत घर-घर मिट्टी बटोरी जा रही है लेकिन अमेठी के राजा फत्तेपुर के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के रास्ते का इतना बुरा हाल है इसको देखते की हालत खराब हो जाती है शायद इसकी हालत यहां के ग्रामसभा के मुखिया को भी नहीं दिखाई देती और इसी सड़क से हजारों बच्चे जो इस देश के भविष्य हैं इसी कीचड़ से होकर गिरते पड़ते पढ़ने जाते हैं किसी भी सरकारी अधिकारी या क्षेत्रीय नेताओं ने इस सड़क को बनाने के लिए सोचा तक नहीं जबकि इसी सड़क से बच्चे गिरते पड़ते चोटिल होते बारिश के मौसम में पढ़ने के लिए जाते हैं जिसकी हालत पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है सड़क बिल्कुल खत्म हो चुकी है जो कुछ बची कुची सड़क थी वह भी जल जीवन के मिशन के अंतर्गतपाइप लाइन डालने वाले ठेकेदारों ने खत्म कर दी बच्चों का आना-जाना बिल्कुल खत्म हो चुका है बच्चे स्कूल नहीं जा पाते रास्ते से ही लौट जाते हैं इस बारे में राजकीय इंटर कॉलेज राजाफत्तेपुर के Principal विनोद कुमार पांडेय,,उप प्रधानाचार्य श्री रंजीत चौरसिया,,सहायक अध्यापक श्री विरजेश वर्मा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके हैं अधिकारियों और शासन प्रशासन से लेकिन अभी तक कोई खबर भी नहीं है कि रोड बनेगी या नहीं बनेगी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है बच्चे स्कूल किसी तरीके से पढ़ने आते हैं और कुछ आते भी नहीं क्योंकि कीचड़ बहुत ज्यादा है इस रोड की हालत कई सालों से ऐसे ही है और अभी तक कोई सुधार नहीं किया गया न ही इस पर मिट्टी डाली गई और ना ही कोई खड़ंजे का ही निर्माण कराया गया है हम लोगों ने प्रयास किया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई कोई कार्रवाई नहीं शुरू हुई है।