🟥फत्तेपुर अमेठी के इन्हौना थाना क्षेत्र स्थित राजा फत्तेपुर में बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में दलालों का है बोल बाला दलालों के बिना एक भी काम नहीं करते कर्मचारी दलालों द्वारा खूब की जा रही है बैंक में आए हुए खाता धारकों के साथ हेरा फेरी मैनेजर की मिली भगत से दलालों की चलती है अन्धा धुंध कमाई बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक राजा फत्तेपुर के बैंक मैनेजर आए हुए खाता धारकों से करते हैं बत्तमीजी से बात बैंक मैनेजर बोलते हैं चूतिया हैं सब साले, जबकि बैंक को चला

 

 

रहे हैं दलाल। जहां एक तरफ दीवाल में एक पर्ची चिपका दी गई है कि दलालों का बैंक में आना सख्त मना है वहीं पूरे बैंक में आपको सिर्फ दलाल के अलावा कोई और नहीं मिलेगा, हर काम के लिए दलाल मैनेजर की कुर्सी के बगल में बैठे मिलेंगे क्योंकि बैंक का कोई भी कर्मचारी बगैर दलालों के कोई काम भी नहीं करते और बात तो ऐसे करते हैं जैसे यह जज साहब हों वहां मौजूद खाता धारकों ने बताया कि कॉपी प्रिंट कराने के लिए कम से कम 10 बार आना पड़ता है साहब सुनते नहीं दलालों को पैसा देना पड़ता है इस बैंक के सभी कर्मचारी नंबर एक के घूसखोर है एक भी कर्मचारी पैसा लिए बिना कोई काम नहीं करता सबसे ज्यादा यहां पर जो भी लाचार अनपढ़ और गरीब व्यक्ति आता है उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और बेवकूफ भी बनाया जाता हैं सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाने के लिए साफ-साफ अक्षरों में लिखा हुआ है कि दलालों का आना माना है लेकिन बिना दलालों के यहां ग्रामीण बैंक में मौजूद कर्मचारी एक भी काम नहीं करना चाहते हैं।।