✍️मक़सूद अहमद की रिपोर्ट

🔺देवरिया।रविवार की शाम भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के पड़री बाजार में एक कवि गोष्ठी आयोजित कर काकोरी कांड के शहीदों पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़उल्ला खां, ठाकुर रौशन सिंह व राजेन्द्र सिंह लाहिड़ी को उनकी शहादत दिवस पर याद किया गया।वहीं हाल ही में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद सीडीएस जनरल विपिन रावत सहित तेरह सैन्य अधिकारियों को भी नमन किया गया।इस दौरान कवि मक़सूद अहमद भोपतपुरी ने अपनी रचना-मजबूत बनाओ प्यार भाईचारा वतनपरस्ती और अच्छी आदत को,जिंदगी में कभी न भूलना वीर सपूतों की शहादत को—पेश कर काकोरी कांड के शहीदों की वीरगाथा पर प्रकाश डाला।वहीं उन्होंने अपनी रचना- तमिलनाडु के कुन्नूर में ऐसा आफत आया,8 दिसम्बर 2021 को देश मे मातम छाया—पेश कर भारतीय सैनिकों की वीरता का बखान किया।जियाउल्लाह अंसारी ने-शहीदों की लाशों से चन्दन सी महक आती है—पेश किया।रंगीला हिंदुस्तानी ने कविता के माध्यम से वीरों की शहादत पर राजनीति न करने की सलाह दी।डॉ वेदप्रकाश तिवारी ने अपनी रचना के माध्यम से देशप्रेम व ढोंगी नेताओं पर प्रकाश डाला।लोक गायक विनीत मिश्र अंकित ने एक फौजी के दर्द पर गीत प्रस्तुत किया।इंजीनियर प्रमोद चौधरी ने युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करते हुए गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में लोकगायक सुबाष यादव,अब्दुल कलाम,मुस्ताक अहमद,साबिर अली,अरविंद मिश्र ने गीत प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विजय प्रताप सिंह ने कहा कि हम देश के शहीदों के अत्यंत ऋणी हैं।अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी जटाशंकर सिंह ने कहा कि देश के जवान व शहीद क्रांतिकारी इतिहास के पन्नो में सदा अमर रहेंगें।संयोजक नन्दजी कुशवाहा व प्रमोद चौधरी ने आए हुए रचनाकारों व अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।यहां मुख्य रूप से सन्त वेदही शरण पांडेय,भृगुराशन सिंह,हासिम अंसारी,हरेराम यादव,भगवती शरण गुप्ता, अनिल सिंह,अली मुहम्मद,रमेश प्रसाद,मुकेश गुप्ता,बब्बन प्रसाद,शमशेर अली,विपिन मौर्य,सुबाष यादव,मानवेन्द्र यादव,पप्पू पासवान, संदीप सिंह,गोविंद आदि मौजूद रहे।