🟥प्रयागराज /को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिए पर्यावरण बचाये रखनें के लिए अब शहर के गणमान्य लोगो को संकल्प लेना होगा कि प्लास्टिक थर्माकोल के बने थाली ग्लास कप कटोरी के स्थान पर अपने स्वास्थ्य को बिमारी से बचाये रखनें के लिए कागज के ठोगे कप ग्लास पत्तल कपड़े के थैले मिट्टी के कुल्हण का हि प्रयोग करेंगे पालिथिन पर्यावरण को नष्ट कर हमे प्रदूषीत वायू प्रदान करती है ये स्लो प्वाईजन का कार्य करती है जिस तरह से लोगों के आम जिवन मे प्रवेश कर गयी है

ईसलिये नयी नयी बिमारी का खतरा बढता जा रहा है नगर निगम ने शहर को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिए हर सम्भव आपको स्वस्थ रखने के लिए पूरेशहर डिवायडरो पर लगे पेड़ चौराहे पर लगी प्रतिमा सडक डिवायडरो और सड़क के किनारे मशिनो द्वारा सफाई पूरे सफाई कर्मचारी सुबह दोपहर रात सफाई करने मे लगे है आप सभी के सहयोग के लिए कुछ पैसे लेकर आपके घर पर इकट्ठा कुंडा करकट को घर पर से लेकर उसे यथा स्थान पर पहुचाने का कार्य करती है सहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मे प्रयागराज नम्बर वन बनाने के लिए ये तभी सम्भव जब आपका पूरा सहयोग ईसी तरह मिलता रहे और प्रयागराज साफ स्वच्छ बना रहे यह जानकारी प्रेस को दुकानजी ने दिया