🛑रिपोर्ट नरेश सैनी

🟥मथुरा। किशोरी रमन (स्नातकोत्तर) महाविद्यालय, मथुरा के रसायन शास्त्र विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ . ममता रानी कौशिक को “एड्यूवेड फाउंडेशन का एकेडमिक्स एंड रिसर्च” द्वारा द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
डॉ. ममता रानी कौशिक को यह पुरस्कार उनके द्वारा शिक्षा अनुसंधान के क्षेत्र में दिए गए विशेष योगदान के लिए दिया गया।
इस अवसर पर किशोरी रमण (स्नातकोत्तर) महाविद्यालय, मथुरा के प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार अग्रवाल ने डॉ. ममता रानी कौशिक को शुभकामनाएं देते हुए कहां की डॉ. कौशिक द्वारा शिक्षा क्षेत्र में दिया गया योगदान अनुकरणीय है और ऐसे योगदानों के द्वारा ही शिक्षा को एक नया आयाम मिलता है।

 

 

इसी प्रकार बाबू शिवनाथ अग्रवाल (स्नातकोत्तर) महाविद्यालय, मथुरा के प्राचार्य प्रोफेसर ललित मोहन शर्मा ने भी डॉ ममता रानी कौशिक को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे शैक्षणिक कार्यों को निरंतर करने से व्यक्ति के व्यक्तित्व में तो निखार आता ही है साथ ही साथ समाज को भी एक नई दिशा का बोध होता है।
डॉ ममता रानी कौशिक को कई वरिष्ठ प्राध्यापकों प्रोफेसर रमाशंकर पांडे , डॉ बी के गोस्वामी प्रोफेसर शिवराज भारद्वाज, प्रोफेसर राजेश अग्रवाल, डॉ राजीव वार्ष्णेय ,डॉ.राजेश गौतम डॉ. उमेश शर्मा, डॉ. राजेश सारस्वत, डॉ. रामदत्त मिश्रा, डॉ राजकुमार शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार कौशिक एवं डॉ. नवीन कुमार अग्रवाल, एन.सी.सी. प्रभारी लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक, डॉ अमित शर्मा, डॉ गायत्री शर्मा, डॉ ज्योति अग्रवाल ने इस अवसर पर हार्दिक बधाई दी।