🟥गोरखपुर -हिंदू युवा चेतना महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पांडेय ने गोरखपुर आगमन पर बीएचयू के पूर्व कुलपति रहे उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी को संगठन का राष्ट्रीय संरक्षक मनोनीत किया है ।

श्री त्रिपाठी ने कहा की धर्म के सम्मान के लिए हिंदू समाज का जागृत होना तथा चुनौतियों से निपटना के लिए एकजुटता जरूरी है। समाज की चेतना को जागृत करने के लिए धर्मसभाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों काे जोड़ा जाए।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पांडेय ने कहा की हिंदू युवा चेतना महासभा युवाओं के उत्थान हेतु अपना हर संभव प्रयास करेगी । राष्ट्रीय महामंत्री करुणेश पांडेय ने कहा कि सभी जनपदों में बैठक व गोष्ठी के माध्यम से समाज को जोड़ने का कार्य किया जाएगा ।
इस दौरान मुख्य रूप से डा रामेंद्र मणि त्रिपाठी, डा रघुवंश मणि त्रिपाठी, विशाल शुक्ल,गौतम पाण्डेय आदि मौजूद रहे।